रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया एयरोस्पेश इंजन परीक्षण केंद्र का उद्घाटन, सीएम योगी ने कहा- शक्तिशाली होंगे तो दुनिया होगी नतमस्तक
- Nownoida editor2
- 30 Aug, 2025
Noida: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में एयरोस्पेस इंजन परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. यह केंद्र ड्रोन इंजनों के स्वदेशी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मेक इन इंडिया के तहत भारत अब रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश ने मेक इन इंडिया को मजबूत करते हुए नोएडा में इंजन परीक्षण केंद्र खोला.
कंपनी की पहले लिए बजी तालियां
यह केंद्र ड्रोन इंजनों के डिजाइन और परीक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देगा. रक्षा क्षेत्र में यूपी अब भारत का गौरव बन रहा है. विशाल मिश्रा और विवेक मिश्रा दो सगे भाइयों ने बनाई है ड्रोन बनाने की कंपनी. मंच से राजनाथ सिंह ने दोनों भाइयों के लिए ताली. बजवाई. सीएम योगी ने भी ताली बजाई.
ऑपरेशन सिंदूर में 700 से अधिक ड्रोन
शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह कने नोएडा के सेक्टर- 81 में राफी मोहिब ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण किया. रक्षा उपकरण और इंजन टेस्ट फैसिलिटी का लोकार्पण किया. राफी महिब कंपनी हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उपयोग में आए ड्रोन का निर्माण किया था. यह यूनिट मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के तहत मॉडर्न ड्रोन विकसित कर रही है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 700 से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था.
शक्तिशाली होंगे तो दुनिया होगी नतमस्तक
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने देश के सामर्थ्य को दुनिया के सामने दिखाया. हम सब इस बात को जानते हैं कि आपके पास ताकत है तो दुनिया आपके सामने नतमस्तक होगी. यह आज से नहीं, प्राचीन काल से ही होता रहा है. उन्होंने कहा कि महाभारत के दौरान गुरु द्रोणाचार्य से पूछा गया था कि आप शस्त्र क्यों धारण कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा था कि शस्त्र और शास्त्र दोनों में जब बेहतर समन्वय होगा. तब कोई राष्ट्र शक्तिशाली होगा.
बकरी बर कोई दया नहीं करता पर शेर से...
योगी ने कहा कि आपने देखा होगा कि एक बकरी की जिंदगी भर मिमियाती रहती है. उस पर कोई दया नहीं करता. मालिक भी नहीं, कसाई भी नहीं. आपने शेर को देखा होगा. उसकी दहाड़ ही उसकी ताकत है. वीर भोग्य वसुंधरा, महाराणा प्रताप ने कहा था. उन्होंने कहा कि जब आप शक्तिशाली होंगे तो सामने वाला आपसे शांति की अपील करेगा.
ड्रोन का रक्षा के लिए इस्तेमाल
कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आमतौर पर एयरक्राफ्ट का नाम सुनकर तेजस, राफेल का नाम सामने आता है. बदलते दौर में ड्रोन भी एयरोस्पेस में नई भूमिका निभा रही है. आज ड्रोन कई काम में आ रहे हैं. रूस और यूक्रेन के युद्ध में ड्रोन की भूमिका दुनिया ने देखा है. ड्रोन का इतिहास दिलचस्प है. पहले सिर्फ सर्विलांस और जांच पड़ताल के लिए इस्तेमाल होता था. बाद में सीमाओं पर भी इसका उपयोग हुआ, जिन देशों ने इस तकनीक पर निवेश किया वह आगे बढ़ गए.
कोई प्रतिबंध नहीं करेंगे बर्दाश्त
उन्होंने कहा कि प्रतिबंध हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. अजल जी की सरकार में परमाणु परीक्षण किया था. तो कई प्रतिबंध से गुजरना पड़ा था. हम आगे भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं मानेंगे. संकल्प, साहस और विज्ञान से असंभव भी संभव हो जाता है. ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने 22 मिनट में नेस्तानाबूद कर दिया था.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







