https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Now Noida की खबर का असर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने पहुंची डीएम मेधा रूपम, अधिकारियों के दिए निर्देश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: एक बार फिर Now Noida की खबर का बड़ा असर हुआ है. Now Noida पर बाढ़ को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन जागा. जिले की पुलिस और सीनियर अधिकारियों के साथ डीएम खुद हालात का जायजा लेने प्रभावित इलाके में पहुंची.

डूब क्षेत्र का लिया जायजा

गौतमबुद्धनगर की डीएम मेधा रूपम खुद अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंची. उनके साथ पुलिस की टीम भी थी. सेक्टर- 151 के डूब क्षेत्र का इन्होंने जायजा लिया. पुलिस कर्मी भी लोगों की सहायता के लिए आगे बढ़े. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.


हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी

सोमवार सुबह सहारनपुर के हथिनीकुंड बैराज से यमुना में 3.3 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद सिंचाई विभाग ने नोएडा और गाजियाबाद के लिए अलर्ट जारी किया है, जिससे नदी के संवेदनशील बाढ़ के मैदानों में तत्काल तैयारियां शुरू हो गई हैं.

निचले इलाके में भरने लगा पानी

देर दोपहर तक हथिनीकुंड में डिस्चार्ज लगभग 2.9 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया था. नोएडा के ओखला बैराज में यमुना का स्तर 198.6 मीटर था, जो खतरे के निशान से सिर्फ दो मीटर नीचे था. हालांकि नदी का जलस्तर अभी तक जुलाई 2023 में देखे गए स्तर तक नहीं पहुंचा है, जब ओखला का जलस्तर 200.8 मीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था और डिस्चार्ज 3.7 लाख क्यूसेक से अधिक हो गया था.

प्रशासन की ओर से व्यवस्था

अधिकारियों ने कहा कि वे सबसे ज़्यादा जोखिम वाले लोगों की सुरक्षा के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. नोएडा के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (वित्त/राजस्व) अतुल कुमार ने स्पष्ट किया कि यह अलर्ट केवल बाढ़ के मैदानों में रहने या काम करने वाले लोगों के लिए है. उन्होंने कहा कि तटबंधों के पार आवासीय कॉलोनियों या गांवों को कोई खतरा नहीं है. बाढ़ के मैदानों में पालतू जानवर पालने वालों के लिए व्यवस्था की गई है. उन्हें ऊंचाई वाले पुस्ता रोड की ओर जाने की सलाह दी गई है. सदर, दादरी और जेवर तहसीलों में सामुदायिक रसोई के साथ-साथ एक-एक आश्रय गृह स्थापित किया गया है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *