कैब ड्राइवर ने पेश की इंसानियत की मिसाल, दिल्ली से नोएडा आकर लौटाया मोबाइल, चेन्नई के जीवा ने कहा- थैंक्स
- Nownoida editor2
- 02 Sep, 2025
Noida: दिल्ली के एक कैब ड्राइवर ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. कैब ड्राइवर की संवेदनशीलता की वजह से चेन्नई के व्यक्ति को खोया हुआ मोबाइल मिल गया है. आज के इस जमाने में जहां राह चलते लोगों के मोबाइल लूट कर लोग भाग जा रहे हैं, ऐसे समय में खोए हुए मोबाइल का मिलना एक सुखद खबर है.
कैब में छूटा मोबाइल
दरअसल, चेन्नई से आए जीवा नड्डम ने कैब बुक की. कैब से वह अपने गंतव्य तक पहुंच गए. गाड़ी से उतरते वक्त उन्हें यह याद नहीं रहा कि मोबाइल गाड़ी की सीट पर ही है. वह मोबाइल कैब में ही छोड़कर चले गए. बाद में जब जीवी को मोबाइल की जरूरत पड़ी तो वह अपना मोबाइल ढूंढने लगे जो उनके पास था ही नहीं. फिर वह फौरन पुलिस के पास पहुंचे.
कैब ड्राइवर ने स्वीकारा
पुलिस ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो कैब ड्राइवर ने फोन उठाया. जिस वक्त पुलिस ने फोन किया उस वक्त कैब ड्राइवर दिल्ली में था. उसने ना सिर्फ मोबाइल होने की बात स्वीकारी बल्कि दिल्ली ने नोएडा आकर फोन लौटाने को भी तैयार हो गया.
सेक्टर- 125 से बुक की थी कैब
सुदेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कैब चलाते हैं चेन्नई के रहने वाले एक व्यक्ति ने उनकी कार को सेक्टर 125 में बुक किया था इसी दौरान उनका मोबाइल फोन कार में रह गया था. मोबाइल मालिक ने नोएडा के सेक्टर पुलिस से इस संबंध में सूचना दी थी.
दिल्ली से नोएडा आकर लौटाया मोबाइल
सेक्टर 18 चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी नवीन कुमार और सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह और कांस्टेबल कुशल पूनिया की थोड़ी सी कोशिश से मोबाइल मालिक का मोबाइल मिल गया. जिसके बाद मोबाइल मालिक जीवा नड्डम ने पुलिस और कैब चालक को शुक्रिया बोला है. पुलिस ने बताया कि हमने कैब चालक से सम्पर्क किया और कैब चालक मोबाइल देने दिल्ली से नोएडा आ गया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







