ट्रैफिक अव्यवस्था के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन क्रांति का हल्ला बोल, प्रशासन को दिया ये अल्टीमेटम
- Nownoida editor2
- 03 Sep, 2025
Noida: बुधवार को सेक्टर 14A में भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष परविन्दर सिंह यादव ने ट्रैफिक एडिशनल डीपी मनीष सिंह से मुलाकात की. इस मौके पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा गौतम बुद्ध नगर में दिन-प्रतिदिन बढ़ते ट्रैफिक जाम, जर्जर सड़कों और अव्यवस्थित यातायात प्रबंधन ने आम जनता और किसानों की जिंदगी को नर्क बना दिया है.
प्रशासन नहीं उठा रहा है कोई ठोस कदम
किसान भाई अपनी उपज समय पर मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे है. स्कूली बच्चे घंटों सड़क पर फंसे रहते हैं और रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रहीं. भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) लंबे समय से इस समस्या को उठाती रही है, परंतु प्रशासन और संबंधित विभागों द्वारा अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए.
किसान संगठन की प्रमुख मांगें
1. जिले की प्रमुख सड़कों पर जाम की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए.
2. हाईवे और शहर के अंदर ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त तैनाती की जाए.
3. किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली व कृषि वाहनों को अनावश्यक रोके जाने की परेशानी खत्म की जाए.
4. जर्जर सड़कों और गड्ढों की तुरंत मरम्मत हो.
5. ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए स्थानीय संगठनों और किसान यूनियन से चर्चा की जाए.
भारतीय किसान यूनियन क्रांति का ऐलान
यदि जल्द ही जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग इस गंभीर समस्या का हल नहीं निकलता है, तो भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगा. यह आंदोलन किसानों और आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए होगा और जब तक ट्रैफिक की समस्या खत्म नहीं होगी, हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
किसान यूनियन प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रतिनिधिमंडल में आज परविंदर यादव प्रदेश अध्यक्ष, सोनू यादव प्रदेश संगठन मंत्री, प्रेम सिंह प्रदेश महासचिव, रविंद्र सिंह प्रदेश सचिव, जोगिंदर यादव जिला उपाध्यक्ष, कोशिंदर प्रधान जी,शिवम शर्मा युवा नोएडा महानगर अध्यक्ष, मोहित चौहान, मनीष चौहान मौजूद रहे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







