92 साल के बुजुर्ग को साइबर ठगों ने बनाया शिकार, 7 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 1.2 करोड़ ठगे
- Nownoida editor1
- 04 Sep, 2025
Noida: साइबर जालसाजों ने एक बार फिर नोएडा के वृद्ध धनी व्यक्ति को अपना शिकार बनाया है। सात दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर मनी लॉड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर रिटायर्ड प्रोफेसर से 1.02 करोड़ रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
26 अगस्त से शुरू की थी ठगी
नोएडा सेक्टर-30 में रहने वाले 92 वर्षीय बुजुर्ग एक कॉलेज से सेवानिवृत प्रोफेसर हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके पास 26 अगस्त को एक शख्स ने कॉल की और खुद को ट्राई का कर्मचारी बताया। फोन करने वाले ने कहा कि आपका नंबर मनी लॉड्रिंग केस की जांच में शामिल है। इसके बाद पुलिस अधिकारियों से वीडियो कॉल पर बात कराई। फर्जी पुलिस अधिकारियों ने वीडियो कॉल पर बताया कि आपका नाम जेट एयरवेज के नरेश गोयल के मनी लॉड्रिंग केस में है। आप जांच में सहयोग करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। इससे वह डर गए और उनके जाल में फंस गए।
जांच के बाद पैसे वापस करने की बात कही थी
पीड़ित के अनुसार, जालसाजों ने सात दिन तक बुजुर्ग डिजिटल अरेस्ट रखा और 1 करोड़ 2 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिया। जालसाजों ने कहा कि जांच के बाद क्लीन चिट मिलने पर रकम वापस कर दी जाएगी। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन खातों के बारे में पता किया जा रहा है, जिनमें रकम ट्रांसफर कराए गए हैं।
सीबीआई डायरेक्टर बनकर की बात
जालसाजों ने बुजुर्ग को जब वीडियो कॉल पर लिया और बातचीत शुरू की तब कथित सीबीआई का डायरेक्टर बनकर उन्हें जालसाजों ने डराया। इस दौरान पीछे कोर्ट रूम भी दिखाया गया और वकील खड़े दिखे। जालसाजों ने यह सब नकली सेटअप तैयार किया था। इस दौरान बुजुर्ग को चेतावनी दी जा रही थी कि सहयोग नहीं करने पर उनके परिवार पर खतरा आ सकता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







