नोएडा-गाजियाबाद में जल स्तर बढ़ने से हालात बेकाबू, कमर से ऊपर तक बहने लगा पानी, प्रशासन मुस्तैद

- Nownoida editor2
- 04 Sep, 2025
Noida/Ghaziabad: लगातार बारिश और हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद नोएडा और गाजियाबाद में बाढ़ अब बेकाबू होने लगा है. कई जगहों पर कमर तक पानी बह रहा है. सैकड़ों फॉर्म हाउस में पानी घुस चुका है. सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. मवेशियों को भी सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है.
काट दी गई है बिजली
नोएडा के सेक्टर- 128 का निचला इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. पूरा निचला इलाका खाली कराया गया है. उन इलाकों में बिजली काटी गई है. सैकड़ों की तादाद में फार्म हाउस यमुना के पानी में डूब गए हैं. कई इलाकों में कमर से ऊपर पानी भरा हुआ है. जानवरों को बचा कर ग्रामीण सुरक्षित इलाकों पर आ गए हैं. पानी का सबसे ज्यादा कहर सेक्टर 128 में देखने को मिला है.
लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह
गाजियाबाद के लोनी में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. यह वही इलाका है गाजियाबाद का जो सबसे पहले यमुना की चपेट में आता है. प्रशासन लगातार लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए हिदायत दे रहा है. यमुना नदी ने किनारों से सटे हुए गांव को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.
बढ़ रही है लोगों को मुश्किलें
ग्रामीणों की फसल नष्ट हो चुकी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वह अपने स्थान को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर पहुंच चुके हैं और प्रशासन द्वारा लगातार उनकी मदद की जा रही है. आपको बता दें हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. भारी बारिश के चलते स्कूलों को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
जल स्तर 207 मीटर से ऊपर
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार को और अधिक बारिश होने की संभावना है, क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों के लिए नारंगी और पीले अलर्ट जारी किए हैं. पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण राजधानी में यमुना नदी का जलस्तर 1963 के बाद से पांचवीं बार 207 मीटर के निशान को पार कर गया है. बुधवार को दिल्ली के सबसे पुराने और व्यस्ततम श्मशान घाट, निगमबोध घाट में पानी घुस गया, जिससे वहां शवदाह गृह का संचालन रोकना पड़ा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *