नोएडा में बाढ़ का कहर, दर्जनों गांवों में घुसा यमुना का पानी, हजारों परिवार प्रभावित, मदद की लगा रहे गुहार
- Nownoida editor2
- 05 Sep, 2025
Noida: जब नादिया अपनी जमीन मांगती है तो पटवारी की जरूरत नहीं पड़ती. आज पूरा देश बाढ़ बारिश का प्रकोप झेल रहा है, जहां देखो वहां पानी ही पानी. पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक हर जगह कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है.
लोग लगा रहे मदद की गुहार
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें या उत्तर प्रदेश के हाई टेक सिटी नोएडा की बात करें हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. हथिनी कुंड से कई लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद नोएडा के डूब क्षेत्र के दर्जनों गांव परेशान है. सैकड़ों फार्म हाउस पानी में डूब चुका है. नोएडा के सेक्टर 126 से लेकर 168 तक के सभी गांव बाढ़ बारिश से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. कई जगह प्रशासन की मदद मिल रही है तो अभी भी सैकड़ों लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं.
कई गांव जलमग्न
भारी बारिश के कारण यमुना और हिंडन नदियों के बीच नोएडा के सेक्टर 150 के पास स्थित मोमनथाल गांव जलमग्न हो गया है. जलभराव से लगभग 1,200 परिवार प्रभावित हुए हैं और उन्हें स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है.
200.6 मीटर तक पहुंचा जल स्तर
गुरुवार सुबह यमुना नदी का जलस्तर 200.6 मीटर तक पहुंच गया. बाढ़ के पानी ने नदी के किनारे फैले आलीशान फार्म हाउस को घेर लिया, जिससे स्विमिंग पूल, बैंक्वेट हॉल और सुंदर लॉन पानी में डूब गए. इस बाढ़ ने पिछले साल के रिकॉर्ड बाढ़ की यादें ताज़ा कर दीं, जब नदी का जलस्तर 202.17 मीटर तक पहुंच गया था, जिससे बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा था और भारी नुकसान हुआ था. अब जो केयरटेकर और कर्मचारी इन फार्म हाउस में फंसे हुए हैं, उनके लिए यह दृश्य बहुत परिचित है.
फार्म हाउस को अधिक नुकसान
सेक्टर 126 से 131 तक, दोशपुर मंगराउली खादर, चक मंगरोला, असदुल्लापुर, नंगली नंगला और वाजिदपुर गांवों के आसपास 1,000 से ज़्यादा फार्म हाउस फैले हुए हैं. इनमें से कई में एयर-कंडीशन वाले बैंक्वेट हॉल, कांच की दीवारें और सुंदर बगीचे जैसी शानदार सुविधाएं हैं. गुरुवार को, पानी में डूबी संपत्तियों से फर्नीचर और घरेलू सामान निकालने के लिए ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया गया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







