नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने कई क्षेत्रों का किया भ्रमण, सेक्टर-93A में दुर्गंध से भड़के, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
- Nownoida editor2
- 05 Sep, 2025
Noida: मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-93, 135, 163, 164, 166, 168 सेक्टरों और हिंडन नदी पर निर्माणाधीन पुल और अप्रोच रोड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ उप महाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल और वर्क सर्किल- 9 व 10 की समस्त टीम मौजूद रही.
दुर्गंध को बंद करने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान सेक्टर-93ए और सेक्टर-135 पंचशील अंडरपास के निकट बहुत दुर्गंध आ रही थी. इस संबंध में जल / सीवर विभाग को दुर्गन्ध के कारणों का पता लगाते हुए उसको जल्द दूर करने के निर्देश दिये गये, ताकि राहगीरों को असुविधा का सामना न करना पड़े.
सड़क निर्माण काम पूरा करने का निर्देश
मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सेक्टर-93ए के पास एक्सप्रेस-वे पर अप्रोच रोड को चौड़ा करने के निर्देश दिए. सेक्टर-164 के निरीक्षण के दौरान रोड के कुछ कार्य लंबित पाये गये. इस संबंध में रोड के सभी लंबित कार्यो को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये गये. सेक्टर-166/163 के रोड के प्लान को पुनः प्लान करने हेतु निर्देश दिया गया. इसके अलावा सेक्टर-166 के औद्योगिक भूखंडों को भी नियोजित करने हेतु नियोजन विभाग को निर्देश दिये गये.
पंप हाउस निर्माण के निर्देश
सेक्टर-168 के निरीक्षण के दौरान देखा गया कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने पर स्लूस गेट बंद होने के कारण उक्त क्षेत्र में प्रायः जलभराव हो जाता है, जिसके दृष्टिगत मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा सेक्टर- 168 में एक पम्प हाउस का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये गए.
यू-टर्न पर मरम्मत के निर्देश
सेक्टर-146 एवं 147 के समीप हिण्डन नदी पर निर्माणाधीन पुल और उसके अप्रोच रोड के निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा पुल का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा कराने हेतु ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं यूपी राज्य सेतु निगम लिमिटेड से समन्वय करने के निर्देश दिये गये, साथ ही उक्त पुल के पहुंच मार्ग का निर्माण भी शीघ्रातिशीघ्र कराने के निर्देश दिये गये. सेक्टर-135 के निकट यू-टर्न पर यातायात के दृष्टिगत कंक्रीट से मरम्मत करने हेतु निर्देश दिया गया, ताकि यातायात में सुगमता रहे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







