टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचा मासूम, खुले नाले में गिरने के बाद ऐसे किया गया रेस्क्यू
- Nownoida editor2
- 05 Sep, 2025
Noida: नोएडा से एक चौंका देने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां एक मासूम बच्चा खुले नाले में गिर गया. ये घटना नोएडा के सेक्टर- 150 की है, जहां एटीएस प्रस्टिन नाम की हाई-एंड सोसायटी के बाहर एक खुला नाला जानलेवा साबित होते-होते बचा. मासूम की जान बचा ली गई.
बच्चे का सफल रेस्क्यू
नाली में बहने से एक मासूम बच गया, समय रहते उसे बचा लिया गया. लोगों ने रस्सी और सीढ़ी के सहारे बच्चे को नाला से निकाल लिया. एक व्यक्ति नाला के अंदर गया और बच्चे को गोद में लेकर रस्सी और सीढ़ी के सहारे बाहर निकाला. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी. सभी अपने अपने तरीके से इंस्ट्रक्शन दे रहे थे.
कब जागेगा प्रशासन
मासूम की जान तो बच गई, लेकिन इस घटना ने नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही की पोल खोल दी है. सवाल ये है कि क्या अब भी प्रशासन जागेगा या फिर किसी और बड़ी घटना का इंतज़ार किया जाएगा?
कुछ दिन पहले 6 साल के बच्चे की मौत
बता दें कि कुछ महीने पहले ग्रेटर नोएडा में पार्क के अंदर बारिश के पानी में डूबकर एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चा खेलते-खेलते तीन फीट गहरे फव्वारे में जमा बारिश के पानी में गिर गया. जहां पर डूबकर उसकी मौत हो गई. माता-पिता जब वहीं पहुंचे तो बेटे की लाश पानी में उतराती दिखी. देखकर माता पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. उनका रो-रोकर बुरा हाल गया.
पार्क के फव्वारे में जमा पानी में डूबा बच्चा
माता पिता अपने काम में व्यस्त थे. बच्चा उनके पास में ही खेल रहा था. तभी उसका नहाने का मन हुआ. वह फव्वारे के गहरे पानी में उतर गया. डूबने लगा तो चीखने चिल्लाने लगा, लेकिन उसकी आवाज किसी ने नहीं सुनी. हादसा ग्रेटर नोएडा सेक्टर-P3 के डी पार्क की थी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







