https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में गणपति विसर्जन, आर्टिफिशियल तालाबों के पास गंदगी से लोगों में नाराजगी, यमुना में विसर्जन पर 50 हजार का जुर्माना

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में गणेश चतुर्थी उत्सव के बाद मूर्ति विसर्जन हो रहा है. बप्पा को सभी श्रद्धालु नम आंखों से विदाई दे रहे हैं. गणपति विसर्जन के लिए नोएडा प्राधिकरण ने आर्टिफिशियल तालाब बनाया है. यमुना में मूर्ति विसर्जन पर रोक के बाद जगह जगह पर तालाब बनाए गए हैं.  

आर्टिफिशियल तालाबों में मूर्ति विसर्जन

दस दिनों तक गणेश जी की पूजा के बाद शनिवार को विसर्जन किया जा रहा है. नोएडा के सेक्टर 21 के पास मूर्ति विसर्जन के लिए आर्टिफिशियल तालाब बनाया गया है. जहां पर गणपति विसर्जन किया जा रहा है.


यमुना में विसर्जन पर 50 हजार का जुर्माना

यमुना में मूर्ति विसर्जन करने वालों पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. तालाबों के आस पास गंदगी का अंबार लगा है. लोग गंदे पानी में मूर्ति विसर्जन करने को मजबूर हो रहे हैं.  

गंदगी को लेकर लोगों में नाराजगी

नोएडा के सेक्टर 21 के पास मूर्ति विसर्जन के लिए बने आर्टिफिशियल तालाब के आस पास गंदगी और गंदे पानी को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ लोगों में खासा नाराजगी देखने को मिली रही है. लोगों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण की ओर से साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया है. मूर्ति विसर्जन को देखते हुए सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं.  

रविवार को भी हुआ था विसर्जन

उधर, शिव मंदिर तलाड़ा में दस दिन से चल रहे गणेश उत्सव का रविवार को ही समापन हो गया. गणेश लीलाओं, भजन कीर्तन के माध्यम से क्षेत्र दस दिनों से भक्ति के रंग में रंगा रहा. इस दौरान रविवार को स्वामी आदेश पुरी की अगुवाई में क्षेत्र के लोगों ने बैंड बाजे के साथ गणपति की मूर्ति पर ड्रोन के माध्यम से फूलों की बरसात करते हुए छोटा हरिद्वार की गज्ज खड्ड में विसर्जित किया. इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के नारे लगते रहे. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *