प्रॉपर्टी के लिए शैतान बना बेटा, पिता की हत्या कर रात भर शव के साथ लेटा रहा

- Nownoida editor1
- 08 Sep, 2025
Noida: नोएडा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सर्फाबाद गांव में शराब के नशे में धुत एक युवक ने संपत्ति विवाद के चलते ईंट से वार कर अपने पिता की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी रातभर शव के साथ ही लेटा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह घंटे के भीतर युवक को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
कैसे हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में 40 वर्षीय गौतम कुमार अपने परिवार के साथ रहते थे। उनका 19 वर्षीय बेटा उदय भी घर में ही रहता था। शनिवार रात करीब दस बजे उदय शराब पीकर लौटा और पिता से घर अपने नाम करने की मांग की। गौतम ने इनकार कर दिया तो उदय गुस्से में आकर ईंट से सिर पर लगातार वार करता रहा। गंभीर चोट लगने से गौतम की मौके पर ही मौत हो गई।
रातभर शव के पास रहा आरोपी
हत्या के बाद उदय वहीं बैठा रहा और पूरी रात पिता के शव के साथ कमरे में ही गुजारी। सुबह परिवार के अन्य सदस्य जब कमरे में पहुंचे तो गौतम का खून से लथपथ शव देखकर दंग रह गए। इस बीच उदय मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम गठित की गई। कुछ ही घंटों में उदय को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई ईंट भी मौके से बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में पिता की हत्या करने की बात कबूल की।
गौतम ने की थी दो शादियां
मृतक गौतम की दो शादियां हुई थीं। पहली पत्नी से एक बेटी है, जबकि दूसरी पत्नी से आरोपी उदय उसका इकलौता बेटा है। उदय पांचवीं कक्षा तक पढ़ा था और कभी-कभी कंपनियों में काम करता था। उसे कम उम्र से ही शराब की लत लग गई थी और वह अक्सर पिता से विवाद करता था।
वीडियो वायरल, ग्रामीणों में चर्चा
हत्या के बाद कमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें गौतम चारपाई पर लहूलुहान हालत में पड़ा नजर आ रहा है। ग्रामीणों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *