प्राइवेट कॉलेज हॉस्टल गोलीकांड: घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत, कैसे सुलझाएगी पुलिस दो छात्रों की मौत की गुत्थी
- Nownoida editor2
- 10 Sep, 2025
Noida: कॉलेज हॉस्टल में चली गोली कांड में दूसरे छात्र की भी मौत हो गई है. दिव्यांश नाम के घायल छात्र की अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. मंगलवार को हॉस्टल के कमरे में एक छात्र ने दूसरे को गोली मारकर फिर खुद को भी गोली मार ली थी.
लाइसेंसी रिवाल्वर से चली थी गोली
इस घटना में मंगलवार को ही एक एमबीए के छात्र दीपक की मौत मौत हो गई थी, जबकि दिव्यांश का इलाज चल रहा था, जिसकी आज मौत हो गई. इस घटना में लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलाई गई थी. रिवाल्वर के साथ चार कारतूस भी बरामद हुए थे. गोली मारने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित निजी कॉलेज के हॉस्टल की यह घटना है.
कॉलेज के हॉस्टल में हुई थी गोलीबारी
बता दें कि मंगलवार को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रा के निजी कॉलेज के हॉस्टल नॉलेज पार्क थर्ड के कमरे में दो लड़कों ने आपस में गोली मारने की घटना सामने आई थी. कमरा अंदर से बंद था. इस घटना की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सिक्योरिटी गार्ड ने कमरे से कराहने की आवाज सुनी तो उसने तत्काल वार्डन को बताया तो वार्डन ने मेन गेट को खोलने का प्रयास किया तो नहीं खुला.
खिड़की तोड़कर अंदर घुसे लोग
मेन गेट नहीं खुल पाने के कारण पीछे की तरफ सीढ़ी लगाकर देखा दो लड़के जमीन पर गिरे हुये थे, जिनके पास काफी मात्रा में खून बह रहा था तो उसके द्वारा पीछे की तरफ बालकनी में उतरकर शीशा तोड़कर दरवाजा खोला गया. आंध्र प्रदेश के एमबीए के दीपक कुमार और आगरा के दिव्यांश चौहान जमीन पर गिरे हुए थे. पता चला कि दीपक कुमार मृत अवस्था में है और दिव्यांश घायल अवस्था में जमीन पर गिरे थे.
आपसी विवाद में हुई गोलीबारी
प्रथम दृष्टया दोनों छात्र बहुत अच्छे दोस्त थे किसी कारण इन दोनों में से किसी ने दूसरे के लाइसेंसी रिवाल्वर से दिव्यांश देवांश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दीपक कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई है. घायल और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी थी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







