https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बैंक अधिकारी के पिता से 14 लाख की साइबर ठगी, टेलीग्राम एप ग्रुप से जोड़कर ऐसे ठगी को दिया अंजाम, बेटे ने चंगुल से छुड़ाया

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: साइबर ठगों ने सेवानिवृत अधिकारी को निशाना बनाया है. टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने का झांसा देकर ठगी की. अलग-अलग बैंक खातों में 13.94 लाख रुपए डलवाए. सेवानिवृत अधिकारी के बेटे को पता चलने पर ठगी का अहसास हुआ. पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आरटीजीएस और यूपीआई से रुपए ट्रांसफर

साइबर अपराधियों ने नोएडा के रिटायर्ड अफसर से लगभग 14 लाख रुपए की ठगी कर ली है. टेलीग्राम एप से जोड़कर इस ठगी को अंजाम दिया गया है. ठगों ने पहले पीड़ित को ट्रेनिंग दी, फिर छोटे छोटे अमाउंट में रकम निवेश कराना शुरू किया. साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड अफसर को झांसे में लेकर आरटीजीएस और यूपीआई से रुपए ट्रांसफर कराए. साइबर ठगों ने रिटायर्ड अफसर को और निवेश के लिए तैयार कर चुके थे, लेकिन इसकी जानकारी पीड़ित के बेटे को लग गई, जिसके बाद ठगी का खुलासा हुआ.

बेटे ने ठगों के चंगुल से छुड़ाया

पीड़ित रिटायर्ड अफसर का बेटा बैंक में अधिकारी है. पीड़ित ने उत्साह में निवेश के बारे में अपने बेटे को बताया, तब बेटे ने टेलीग्राम पर ठगों के ग्रुप को चेक किया, रुपए के बारे में पूछा. इसके बाद बेटे ने पिता को ठगों के जाल से छुड़ाया. साइबर ठगों ने पीड़ित को सिक्स स्वीग्स एक्सचेंज ग्रुप से जोड़कर ठगी की घटना को अंजाम दिया.

टेलीग्राम में ग्रुप से जोड़ा

21 अगस्त को रिटायर्ड अफसर को टेलीग्राम पर मैसेज आया था, जिसमें घर बैठे रकम निवेश कर दोगुना लाभ कमाने की बात कही गई. फिर दो दिनों तक फर्जी तरीके से ट्रेनिंग दी गई. झांसे में लिया और आरटीजीएस और यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करा लिए. रिटायर्ड अफसर ने आठ दिनों के अंदर 13 लाख 93 हजार 315 रुपए ठगों के खाते में जमा करा दिए.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *