https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में तैनात GST डिप्टी कमिश्नर अरुण शंकर सस्पेंड, जानिए क्यों हुई ये बड़ी कार्रवाई?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: शासन ने राजस्व हानि और भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोपों के चलते राज्य कर विभाग (GST) के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें से एक पर नोएडा में तैनाती के दौरान बड़े बिल्डरों को करोड़ों का फायदा पहुँचाने का आरोप है, जबकि दूसरे को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। शासन ने गुरुवार को दोनों अधिकारियों के निलंबन का आदेश जारी कर दिया।

बिल्डरों को लाभ पहुंचाने का आरोप
सूत्रों के अनुसार अरुण शंकर राय, जो उपायुक्त राज्य कर (खंड-9) गौतमबुद्धनगर जोन, नोएडा में तैनात थे, उन पर आरोप है कि उन्होंने अल्ट्रा होम कंस्ट्रक्शन, आम्रपाली शैफायर डेवलपर्स, हाईटेक सिटी डेवलपर्स और आम्रपाली होम प्रोजेक्ट्स को नियमों के विरुद्ध लाभ पहुँचाया। वर्ष 2009-10 से 2013-14 के बीच इन कंपनियों से जुड़े वैट वादों में उन्होंने जानबूझकर त्रुटिपूर्ण निर्धारण आदेश जारी किए। नतीजतन राज्य सरकार को 10 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व नुकसान हुआ। जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने के बाद शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में उन्हें अपर आयुक्त ग्रेड-1, राज्य कर, झांसी के कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

सतीश कुमार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
दूसरे मामले में सतीश कुमार, सहायक आयुक्त, राज्य कर (खंड-1), रामपुर को रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित किया गया है। 3 सितंबर को मुरादाबाद में विजिलेंस टीम ने उन्हें जीएसटी पंजीयन कराने के लिए आवेदन करने वाली नजमा बी से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
इस मामले में उन्हें निलंबित कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय, राज्य कर, आजमगढ़ से संबद्ध किया गया है।

विभागीय कार्रवाई शुरू 
शासन ने दोनों मामलों को गंभीर अनियमितता और भ्रष्टाचार की श्रेणी में माना है। बिल्डरों को फायदा पहुँचाने वाले अधिकारी के खिलाफ निलंबन के साथ ही आगे विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।  वहीं, रिश्वत लेने वाले अधिकारी पर विजिलेंस की जांच जारी है। सरकार का कहना है कि राजस्व हानि पहुँचाने या रिश्वतखोरी में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *