यूपी STF ने नोएडा में ऑनलाइन ठगी के गैंग का किया भंडाफोड़, दो बड़े बैंक के मैनेजर भी गैंग में शामिल, 26 लाख कैश जब्त

- Nownoida editor2
- 12 Sep, 2025
Noida: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद की गौर सिद्धार्थम सोसाइटी में छापेमारी कर ऑनलाइन ठगी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस ऑपरेशन में STF ने बिहार के रहने वाले एक गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग भोले-भाले लोगों को झांसा में लेकर उनसे पैसे ठग लेते थे. इस गैंग के तार बिहार समेत अन्य राज्यों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.
100 से ज्यादा म्यूल अकाउंट्स बरामद
छापेमारी के दौरान उनके कब्जे से 25.60 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन और 100 से ज्यादा म्यूल अकाउंट्स बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के पैसे को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता था. STF को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. जांच में पता चला कि यह गैंग संगठित तरीके से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहा था.
दो बड़े बैंक के मैनेजर के साथ सांठगांठ
गैंग के सदस्य फर्जी बैंक अकाउंट्स के जरिए ठगी के पैसे को इधर-उधर ट्रांसफर करते थे. हैरानी की बात यह है कि इन फर्जी अकाउंट्स को HDFC बैंक और बंधन बैंक के दो मैनेजरों द्वारा कमीशन के आधार पर उपलब्ध कराया जाता था. दोनों बैंक मैनेजर इस मामले में वांटेड हैं और उनकी तलाश जारी है. दोनों बैंक के मैनेजर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
गैंग के तार बिहार के साथ दूसरे राज्यों में भी
STF की इस कार्रवाई ने ऑनलाइन ठगी के नेटवर्क की गहरी जड़ों को उजागर किया है, जिसमें बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता भी सामने आई है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विजयनगर थाने में FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है. STF ने बताया कि इस गैंग के तार बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी जांच जारी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *