https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अवैध निर्माण तोड़ने गई नोएडा प्राधिकरण टीम और किसानों के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर लगातार हो रहे अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर सख्ती दिखाई गई है। शाहपुर गोवर्धनपुर खादर गांव में प्राधिकरण की अर्जित जमीन पर कब्जे की कोशिश करने के मामले में सेक्टर-126 थाने में 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, अवैध निर्माण तोड़ने गई प्राधिकरण की टीम और किसानों के बीच झड़प हुई। प्राधिकरण में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा किसानों पर किया लाठी चार्ज करने का भी आरोप है, जिसका वीडियो सामने आया है। इसके बाद किसान धरने पर बैठ गए। किसानों की तरफ़ से प्राधिकरण टीम पर FIR दर्ज कराई गई। थाना सेक्टर 113 में जूनियर इंजीनियर निखिल, विपिन, पटवारी मुकुल, सुपरवाइजर मनीष व हेड कॉन्स्टेबल रहीश उद्दीन और जितेंद्र सिंह पर  FIR दर्ज की गई  है।

अधिसूचित जमीन पर हो रहा था अतिक्रमण
नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-9 के अवर अभियंता हरेंद्र मलिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाहपुर गोवर्धनपुर खादर गांव में खसरा संख्या-504, 505, 504एम, 507एम, 508 और 532 की जमीन प्राधिकरण के अधीन है। यह जमीन अधिसूचित और अर्जित श्रेणी में आती है।
इसके बावजूद गांव के कुछ लोग चोरी-छिपे यहां पर निर्माण कर रहे थे। प्राधिकरण की टीम को कई बार शिकायतें मिलीं और मौके पर जांच के दौरान अवैध निर्माण की पुष्टि हुई।

चेतावनी और नोटिस का नहीं पड़ा असर
अतिक्रमण रोकने के लिए प्राधिकरण की ओर से गांव में मुनादी कराई गई और लोगों को चेतावनी दी गई। इतना ही नहीं, संदिग्ध लोगों को नोटिस भी भेजे गए, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा था। अवर अभियंता ने बताया कि जब भी टीम मौके पर जाकर निर्माण कार्य रुकवाने की कोशिश करती, तो अतिक्रमण करने वाले लोग प्राधिकरण के कर्मचारियों से अभद्रता करने लगते थे।

28 लोगों पर मुकदमा दर्ज
जांच में सामने आए 28 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शाहपुर गांव निवासी विजय चौहान, मोनू, पप्पू, सुभाष, नरेंद्र कुमार, सत्यप्रकाश, राकेश, ओमवती, धर्मवीर, महावीर, विमल चौहान, वीरवती, राजकुमार शर्मा, दयाराम शर्मा, अतर सिंह, नंदकिशोर, सपना, बिट्टू चौहान, सुरेश, बबीता देवी, गौरव सिंह, मुन्नी देवी, बृजपाल सिंह, वीर सिंह, सुमनलता, वीर सैन और नवल सिंह पर केस दर्ज हुआ है। थाना सेक्टर-126 पुलिस ने कहा कि नामजद आरोपियों से जल्द ही पूछताछ की जाएगी। प्राथमिक जांच के बाद जिन्होंने वास्तव में अवैध निर्माण कराया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *