https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेनो पुलिस ने गाजियाबाद के व्यापारी के बेटे को किडनैपरों से छुड़ाया, 4 करोड़ मांगी थी फिरौती, 2 बदमाशों को मारी गोली

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: गाजियाबाद के पत्थर व्यापारी के बेटे का अपहरण करने वाले बदमाशों से पुलिस की देर रात मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने बेटे के बदले 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। मुठभेड़ के बाद नोएडा पुलिस ने 25 वर्षीय शशांक को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान ने वारदात के बाद पुलिस की कई टीमों का गठन किया था। स्वाट टीम, जेवर, इकोटेक प्रथम और दनकौर थाना पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में बदमाशों को गिरफ्तार किया किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश आलोक और मोहित मुठभेड़ में घायल हो गए हैं। आरोपियों के कब्जे से कार, अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं, बेटे की सकुशल बरामदगी पर पीड़ित परिवार ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और ग्रेटर नोएडा जन पुलिस का जताया आभार।


9 सितंबर को किया गया था अपहरण

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान ने बताया कि 9 सितंबर को गाजियाबाद के व्यापारी ने थाना दनकौर को दी शिकायत में बताया था कि अपने पोते को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने और अपहृत कर बलेनो कार (UP14DC8484) को लावारिस हालत में यमुना एक्सप्रेस-वे पर छोड़ दिया गया है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अपहृत लड़के की सकुशल बरामदगी के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसी बीच रविवार देर रात अपहृणकर्ताओं की पुलिस टीमों के द्वारा घेराबन्दी की गई तथा अपहृत की सकुशल बरामदगी की गई।

3 बदमाशों को भागते हुए पुलिस ने दबोचा

अपहरणकर्ताओं से लड़के की बरामदगी के दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिनकी मोहित गुप्ता निवासी फर्रुखाबाद और आलोक यादव निवासी कन्नौज के रूप में हुई है। जबकि निमय शर्मा निवासी, बिसरख, श्याम सुन्दर निवासी कन्नौज और सुमित कुमार निवासी फर्रुखाबाद को पुलिस कॉम्बिंग में गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *