नोएडा के ग्रामीण इलाकों के लिए खुशखबरी, नवरात्र से 40 से अधिक गांवों तक पहुंचेगी मिनी बसें, जानिए रूट?
- Nownoida editor1
- 15 Sep, 2025
Noida: जिले के गांव-देहातों में रहने वाले लोगों को अब शहर से जुड़ने के लिए महंगे साधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। नवरात्र से नोएडा डिपो से 10 मिनी बसें ग्रामीण रूट पर दौड़ेंगी, जिससे 40 से अधिक गांवों को सीधे जोड़ा जाएगा। परिवहन निगम ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। कुछ दिन पहले पांच मिनी बसें डिपो पहुंच चुकी थीं, जबकि शेष पांच बसें शनिवार को डिपो आ गईं। सभी बसें 44 सीटों वाली यूरो-6 मानक की डीजल बसें हैं, जो प्रदूषण नियंत्रण के लिहाज से उपयुक्त मानी जाती हैं।
ग्रामीण मार्गों का सर्वे कर चुने गए रूट
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि इन मिनी बसों को चलाने से पहले ग्रामीण मार्गों का विस्तृत सर्वे कराया गया। इसमें सड़कों की स्थिति, बसों के मुड़ने की सुविधा, यात्रियों की संभावित संख्या और राजस्व जैसे पहलुओं को देखा गया। रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई थी, जिसके आधार पर बसें उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह गाजियाबाद परिवहन विभाग में बसों के परमिट की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसे पूरा होने में 8 से 10 दिन लग सकते हैं। इसके बाद निर्धारित रूट पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
महिलाओं और बुजुर्गों को प्राथमिकता
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बस चालकों और परिचालकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि महिलाओं और बुजुर्गों को बैठने में प्राथमिकता दें। साथ ही यात्रियों से अच्छा व्यवहार और बसों की साफ-सफाई पर भी लगातार निगरानी रखी जाएगी।
ग्रामीणों और छात्रों को सीधा फायदा
स्थानीय किसान नेता चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि मिनी बसों की शुरुआत से जिले की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। अब तक गांवों के लोग निजी वाहन, टैक्सी, कैब या बाइक पर निर्भर थे, जो महंगे पड़ते हैं। नई सुविधा से लोगों की जेब पर बोझ कम होगा और छात्रों को भी स्कूल-कॉलेज आने-जाने में आसानी होगी।
इन रूट्स पर चलेंगी मिनी बसें
10 मिनी बसें इन रूट्स पर संचालित होंगी –
नोएडा-ग्रेटर नोएडा परी चौक-रबूपुरा-झांझर-रन्हैरा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा-जेवर कट-जहांगीरपुर-लौदाना
नोएडा-ग्रेटर नोएडा-परिचौक-नहर-बिलासपुर-दनकौर-झाझर
नोएडा-ग्रेटर नोएडा-परिचौक-जेवर-हामिदपुर-झुप्पा
नोएडा-परिचौक-रबूपुरा-तिर्थली-करौली-गोविंदगढ़-कोठरा-झुप्पा
नोएडा-खेड़ामोड़-तकीपुर-अनवरपुर-सुहेदी-मोहद्दीनपुर
नोएडा-सूरजपुर-दादरी-महावर
नोएडा-सूरजपुर-दादरी-कलौंदा
नोएडा-डेहरा-झाल
नोएडा-छायसा
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







