https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए चलेगा व्यापक अभियान, अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida:  नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में डेंगी एवं मलेरिया की रोकथाम संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, कृष्ण करुणेश, वंदना त्रिपाठी एवं सतीश पाल, विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद, महाप्रबंधक (जल) आर०पी० सिंह, महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एस०पी० सिंह, महाप्रबंधक (सिविल) के०के० अरोड़ा, उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाए
बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्देशित किया कि इस वर्ष वर्षा ऋतु के लंबे समय तक रहने तथा यमुना नदी में बाढ़ की स्थिति के कारण डेंगी एवं मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के प्रसार की संभावनाएं अधिक हैं। अतः क्षेत्र में इनके प्रभावी रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाए। आरडब्ल्यूए एवं फोनेरवा को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने सेक्टरों एवं सोसायटियों में सर्वे कराकर कूलर, गमले, टायर इत्यादि में पानी जमा न होने दें और सफाई अभियान चलाएं। सेक्टरों एवं गांवों में पंपलेट वितरित कर आम नागरिकों को बीमारी की रोकथाम संबंधी जानकारी दी जाए। इसके अतिरिक्त बीएसए, डीएमओ, सीएमओ एवं स्कूल प्रिंसिपलों के साथ बैठक कर विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में भी जागरूकता अभियान संचालित किया जाए।


अधिकारियों को सौंपी गई इन क्षेत्रों की जिम्मेदारी 
वहीं, औद्योगिक, वाणिज्यिक एवं संस्थागत क्षेत्रों की निगरानी प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है। औद्योगिक एवं वाणिज्यिक क्षेत्रों की जिम्मेदारी संजय कुमार खत्री, वर्क सर्किल 1 से 5 की जिम्मेदारी महेन्द्र प्रसाद को, संस्थागत एवं शैक्षिक संस्थानों की जिम्मेदारी वंदना त्रिपाठी को तथा वर्क सर्किल 15 एवं 6-10 अंतर्गत ग्रामों की जिम्मेदारी कृष्ण करुणेश एवं सतीश पाल को प्रदान की गई है। इन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में संस्थानों, विद्यालयों, अस्पतालों एवं कंपनियों में सफाई कार्य, जलभराव की रोकथाम एवं जन-जागरूकता अभियान सुनिश्चित किया जाएगा।

15 दिन में भरें सड़कों के गड्ढे
सीईओ ने उद्यान विभाग को निर्देशित किया कि प्राधिकरण क्षेत्र के समस्त पार्कों एवं हरित पट्टियों में झाड़ियों एवं घास की कटाई/छंटाई कराई जाए तथा अपशिष्ट का समुचित निस्तारण किया जाए। वर्क सर्किल स्तर पर खाली भूखण्डों की सफाई कराई जाए एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में एंटी-लार्वा का छिड़काव किया जाए। साथ ही 15 दिन में सड़कों के गड्ढों भरा जाए। 

मरीजों के लिए अस्पताल में बनेगा अलग वार्ड
डूब क्षेत्र एवं जलभराव प्रभावित स्थानों पर विशेष रूप से एंटी-लार्वा छिड़काव कराने की जिम्मेदारी विशेष कार्याधिकारी (टी०पी०) को सौंपी गई है। जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर के साथ समन्वय स्थापित कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित विभागों के सहयोग से वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु व्यापक अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में डेंगी एवं मलेरिया रोगियों के लिए पृथक वार्ड, पर्याप्त संख्या में बेड, दवाइयां एवं आवश्यक उपकरण पूर्व में ही आरक्षित रखे जाएं।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जन-सामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से नोएडा क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर होर्डिंग लगाए जाएंगे तथा डिजिटल स्क्रीन पर वीडियो संदेश प्रसारित किए जाएंगे। ग्राम स्तर पर भी विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में एक-एक जूनियर इंजीनियर की तैनाती कर उन्हें प्रभावी मॉनिटरिंग करने एवं उच्चाधिकारियों को नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य कार्यपालक ने स्पष्ट किया कि डेंगी एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए प्राधिकरण द्वारा सघन अभियान चलाया जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *