https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में एक और बेटी दहेज की बलि चढ़ी, शादी के 4 महीने बाद फंदे पर लटके मिला शव

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा जिले में दहेज उत्पीड़न की एक और हृदय विदारक घटना सामने आई है। निक्की हत्याकांड को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि अब छपरौला गांव में नवविवाहिता सुमन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। सुमन का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतका के परिजनों का आरोप है कि हत्या की गई है। 

चार महीने पहले हुई थी शादी, शुरू हुआ जुल्म का सिलसिला
10 मई 2025 को बुलंदशहर के जहांगीराबाद निवासी रामकुमार की बेटी सुमन की शादी छपरौला गांव के दीपक से बड़े धूमधाम से हुई थी। विवाह के महज चार महीने बाद ही यह रिश्ता मौत की कहानियों में बदल गया। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही पति दीपक, सास मुनेश और ससुर ओमप्रकाश दहेज में दो लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर सुमन के साथ मारपीट की जाती थी।

शादी के बाद से ही पति करने लगा था मारपीट
परिजनों का कहना है कि दीपक की हिंसक प्रवृत्ति शादी के शुरुआती दिनों से ही सामने आने लगी थी। कई बार रिश्तेदारों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन हालात और बिगड़ते गए। सुमन की मां संतोष ने बताया कि बेटी अक्सर फोन कर अपने दर्द को बयां करती थी। वह बताती थी कि पति और ससुराल वाले लगातार दबाव बना रहे हैं और उसकी जान को खतरा है।

मुझे मारने की योजना बना रहे 
मां संतोष का दावा है कि 16 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर सुमन ने फोन पर बताया था कि उसके पति, सास, ससुर और देवर मिलकर उसे जान से मारने की योजना बना रहे हैं। उसने यह भी कहा कि आप लोग जल्दी आ जाओ, पता नहीं मैं कितनी देर जिंदा रहूंगी। लेकिन जब तक वह पहुंचे, तब तक उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी।

समय पर पहुंच जाता तो बच जाती बेटी 
पिता रामकुमार  ने कहा कि बेटी की शादी में उन्होंने करीब 10 लाख रुपये खर्च किए थे। जिसमें से सात लाख रुपये ब्याज पर कर्ज लिया था। हर महीने 23 हजार रुपये किस्त चुका रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी भर यह गिलानी रहेगी कि समय पर पहुंचकर बेटी को बचा नहीं सके। परिजनों ने आरोप लगाया कि सुमन की बाजू, घुटनों और गर्दन पर चोट के निशान थे। यहां तक कि होंठ भी कटे हुए थे। सुमन के साथ पहले मारपीट की गई और फिर फांसी के फंदे पर लटकाकर हत्या कर दी गई।

दम घुटने से मौत की हुई पुष्टि  
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति दीपक, सास मुनेश और ससुर ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है। बादलपुर कोतवाली प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग द्वारा दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। चोटों के निशान और अन्य परिस्थितियों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद सुमन का शव उसके परिजन बुलंदशहर के जहांगीराबाद ले गए। शुक्रवार को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *