https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

प्रेसीडियम स्कूल में छात्रा की मौत; छलका मां का दर्द, बोली-बेटी की मौत कैसे हुई, सच जानना है

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के सेक्टर-31 स्थित प्रेसीडियम स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा तनिष्का शर्मा की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। इस हादसे के बाद तनिष्का की मां तृप्ता शर्मा का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेटी की मौत का सच सामने लाने की मांग कर रही हैं। इस वीडियो के बाद आम लोग भी मां के समर्थन में आवाज उठाने लगे हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा
यह घटना 5 सितंबर को हुई, जब स्कूल में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम चल रहा था। तनिष्का अपने शिक्षकों के लिए घर से तोहफे लेकर स्कूल गई थी। लेकिन सुबह करीब 11:30 बजे परिवार को फोन आया कि वह अचानक बेहोश हो गई है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। परिजन जब कैलाश अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि तनिष्का को मृत अवस्था में लाया गया था।

आखिरी क्षणों की हकीकत सबके सामने आनी चाहिए
तनिष्का की मां तृप्ता शर्मा ने कहा कि मेरी बेटी प्रेसीडियम स्कूल की छठी कक्षा सेक्शन-बी में पढ़ती थी। मैंने चार सितंबर की सुबह उसे खुद स्कूल छोड़ा था। कुछ घंटों बाद टीचर का फोन आया कि वह बेहोश हो गई है। जब मैं अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने कहा कि मेरी बेटी की मौत हो चुकी है। 15 दिन से अधिक हो गए हैं, लेकिन आज तक मुझे यह पता नहीं चल पाया कि मेरी बेटी के आखिरी पल कैसे बीते। मुझे सिर्फ सच जानना है। मेरी बेटी अब लौटकर नहीं आएगी, लेकिन उसके आखिरी क्षणों की हकीकत सबके सामने आनी चाहिए।

स्कूल प्रबंधन पर लगाया गंभीर आरोप
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बच्ची को समय रहते सही मदद नहीं मिली। स्कूल ने शुरू में बताया कि छात्रा का गला चोक हो गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। तनिष्का के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन रिपोर्ट में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस ने छात्रा का बिसरा सुरक्षित रख जांच शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग को भी इस पूरे मामले की जानकारी दी गई है। सेक्टर-20 पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। सभी संभावित पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो सकेगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *