https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में दुकानों पर छापेमारी, 7 खाद्य एवं पेय पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नवरात्रि एवं दशहरे के पर्वो के दृष्टिगत जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे।

नमूनों को जांच के लिए भेजा लैब 
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह, विशाल कुमार गुप्ता एवं अमर  बहादुर सरोज की टीम द्वारा सेक्टर-62 नोएडा स्थित आनंद डेयरी से बफैलो मिल्क एवं डबल टॉन्ड मिल्क का 01-01 नमूना, इंपीरियल स्पाइसेज रेस्टोरेंट से टोमैटो ग्रेवी व पनीर का 01-01 नमूना लिया गया। इसी टीम द्वारा दादरी स्थित  सिंघल बेकरी से पाइन एपल केक का 1 नमूना, सुपरटेक इको विलेज  बिसरख स्थित फरहान खान के स्टोर से कुट्टू आटा का एक नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविन्द्र नाथ वर्मा द्वारा जेवर चौराहा स्थित मिठाई की दुकान से सोन पापड़ी का 01 नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 7 नमूने  संग्रिहत कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।

4 दिन पहले 9 सैंपल जांच के लिए भेजे थे
बता दें कि 4 दिन पहले 19 सितंबर को भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके पांडेय एवं ओपी सिंह की टीम द्वारा सेक्टर-77 नोएडा स्थित हापी होम ग्रॉसरी स्टोर से कुट्टू आटा का 1 नमूना , चौहान किराना स्टोर से साबूदाना का 1 नमूना, मार्ट एंड मोर स्टोर से कुट्टू आटा का 1 नमूना एवं सेक्टर-34 नोएडा स्थित परिवार आटा चक्की से रामदाना लड्डू का 1 तथा बालाजी आटा चक्की से समा के चावल का 1 नमूना लिया गया।  सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के निर्देशन में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *