नोएडा प्राधिकरण के नोटिस के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, सीएम योगी को भेजा पत्र, अथॉरिटी को दी ये चेतावनी
- Nownoida editor2
- 23 Sep, 2025
Noida: भारतीय किसान संगठन नोएडा प्राधिकरण के नोटिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को भारतीय किसान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता अशोक कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सीएम योगी के नाम से एक ज्ञापन भी सौंपा गया. प्राधिकरण के विशेष कार्यकारी अधिकारी अरविंद कुमार को किसानों ने मांग पत्र सौंपा है.
प्राधिकरण के कर्मचारी करते हैं पैसों की डिमांड
नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा गांवों की मूल आबादियों को लेकर लगातार नोटिस जारी किए जा रहे हैं. नोटिस मिलने के बाद जब ग्रामीण नोएडा विकास प्राधिकरण के नोटिस का जवाब देते हैं तो, प्राधिकरण कर्मचारी नोटिस के जवाब से संतुष्ट नहीं होने की बात कहते हैं. कुछ मामले ऐसे भी संज्ञान में आए हैं कि किसी व्यक्ति द्वारा पुरानी आबादी पर बदले की भावना से आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत करते हैं तो प्राधिकरण कर्मचारी शिकायत का निराकरण नहीं करते उल्टा संपत्ति मालिक को तरह तरह का डर दिखाकर पैसे की मांग करते हैं.
कर्मचारियों की बढ़ती जाती है मांग
आम आदमी अपना घर बचाने के लिए पैसे दे भी देते हैं. लेकिन कर्मचारियों की मांग बढ़ती जाती है. अगर संपत्ति मालिक इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात करते हैं तो प्राधिकरण कर्मचारी धमकी देते है कि जिससे शिकायत करनी है कर लो हमारी कलम में बहुत ताकत है तुम्हे अटका देंगे. अगर संपत्ति मालिक उनसे ऊपर के अधिकारियों से बात करता है तो उसे नया नोटिस जारी कर दिया जाता है जो साफ संकेत देता है कि उनका भी हिस्सा है. आम आदमी अपना दर्द किससे कहे.
किसानों को सिर्फ मिलता है आश्वासन
अशोक कुमार ने कहा कि मौजूदा समय को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि नोएडा के मूल किसानों ने नोएडा में जन्म लेकर कोई गुनाह कर दिया है. नोएडा विकास प्राधिकरण ने सभी गांवों की मूल आबादियों पर अपना नाम दर्ज कर रखा है. हम अपने पुश्तैनी घर के भी मालिक नहीं है. बार बार आंदोलन करने के बाद भी यहां के किसानों को सिर्फ आश्वासन ही मिलते हैं. नोटिस का घिनौना खेल प्राधिकरण कर्मचारी गांवों के भोले भाले लोगों के साथ खेल रहे हैं.
किसानों ने दी ये चेतावनी
अधिकारियों की बात सच है कि उनकी कलम में ताकत है. कुछ गांवों की जमीन पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आदेश किया कि किसानों की जमीन किसानों के नाम दर्ज किए जाए उसके बावजूद भी उन जमीनों पर नोएडा विकास प्राधिकरण का नाम दर्ज है. आज भारतीय किसान संगठन ने सांकेतिक रूप से प्राधिकरण अधिकारियों से वार्ता की अगर जल्द ही गांवों में नोटिस भेजने बंद नहीं हुए और मूल आबादियों पर किसानों के नाम दर्ज नहीं किए तो बड़ा आंदोलन होगा.
प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
आज सो बीघा जमीन का काश्तकार अपनी छोटी छोटी जमीनों को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. वहीं, प्राधिकरण कर्मचारी मलाई खा रहे हैं. अब और शोषण बर्दाश्त नहीं होगा. अगर प्राधिकरण अधिकारी अपने कर्मचारियों पर नकेल नहीं कसता तो लड़ाई आर पार की सड़क पर होगी. इस मौके पर मस्तराम, अजय चौहान, ऋषि शर्मा, दीपू, आदेश, सतपाल गुरुजी, विशेष नागर, राजेश यादव, चंदा खातून, शान, सुनीता देवी, कुसुम, पूरण, रोहित, मो. साजिद आदि लोग मौजूद रहे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







