8वीं क्लास की शिवानी बनी एक दिन की ACP, मिशन शक्ति के तहत आधी आबादी को सशक्त बनाने का प्रयास
- Nownoida editor2
- 24 Sep, 2025
Noida: मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नोएडा सेक्टर 6 एसीपी कार्यालय प्रथम प्रवीण कुमार द्वारा कार्यक्रम रखा गया. स्कूल की छात्रों को बुलाकर सुरक्षा और साइबर को लेकर अवेयरनेस किया गया. इस दौरान छात्रा शिवानी एक दिन की ACP भी बनीं. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में ACP बनीं शिवानी 8वीं क्लास की छात्रा हैं. छात्राओं को जिम्मेदारी देकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक प्रेरक पहल की गई है.
शिवानी बनी एक दिन की एसीपी
23 सितंबर को एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार द्वारा कंपोजिट विद्यालय परथला खंजरपुर की छात्राओं को 'बुलाकर पुलिस कार्य प्रणाली, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई. उनमें से कक्षा 8 की एक छात्रा शिवानी को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम नोएडा सेक्टर-6 के रूप में नियुक्त होने का अनुभव कराया गया.
सुरक्षित और विश्वासपूर्ण माहौल बनाने का प्रयास
यह कदम बालिकाओं को नेतृत्व की जिम्मेदारी देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रेरक पहल है. पुलिस कमिश्नरेट का उद्देश्य नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को सुनिश्चित करते हुए साइबर क्राइम जैसे आधुनिक अपराधों के प्रति समाज को जागरूक करना है, ताकि एक सुरक्षित और विश्वासपूर्ण वातावरण का निर्माण किया जा सके.
थाना सेक्टर- 63 में क्रेच की शुरुआत
नोएडा में मिशन शक्ति के तहत बाल देखभाल कक्ष का उद्घाटन किया गया है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थाना सेक्टर 63 में स्थित क्रेच का उद्घाटन किया. महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान बच्चों को लाती हैं. वह अब इस बाल देखभाल कक्ष में उन्हें रख सकती हैं. महिला पुलिसकर्मी के बच्चों को अच्छा वातावरण देने की कोशिश की जा रही है. पहले यह व्यवस्था पुलिस लाइन में थी. प्राइमरी लेवल की व्यवस्था बाहर देखभाल कक्ष में की गई है साथ ही एक अटेंडेंट भी रखा गया है. आने वाले समय में जोन के अलग अलग थानों में यह व्यवस्था की जाएगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







