नोएडा के व्यक्ति का मोबाइल हैक कर हड़पे 44 लाख रुपये, एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, जानिए कैसे की थी ठगी?
- Nownoida editor1
- 25 Sep, 2025
Noida: थाना साइबर क्राइम नोएडा अनजान लिंक भेज कर मोबाइल फोन व बैंक खाते का अनाधिकृत एक्सिस प्राप्त कर 44,04,693 रुपये विभिन्न खातो में ट्रान्सफर करने वाले 1 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि मंगलवार को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा संकलित सूचना के आधार पर मोबाइल फोन हैक कर, नेट बैकिंग की जानकारी प्राप्त कर 44,04,693 रुपए की धोखाधड़ी ठगी करने वाले 1 मोहम्मद आकिल को बरेली से गिरफ्तार गया है।
फिल्पकार्ट कस्टमर केयर बनकर जाल में फंसाया था
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि 28 अगस्त को सेक्टर-141 नोएडा निवासी व्यक्ति ने थाना साइबर क्राइम को सूचना दी कि उसके द्वारा फ्लिप कार्ट से सर्विस प्राप्त करने के लिये गूगल browser से फ्लिप कार्ट का कस्टमर सर्विस नम्बर प्राप्त कर कॉल किया। इस पर कॉलर ने अनजान लिंक (एपीके फाइल) भेजकर उसके मोबाइल फोन व बैंक खाते का एक्सिस प्राप्त कर बैंक खाते से विभिन्न खातों में 44,04,693 रुपये ट्रान्सफर कर साइबर धोखाधडी की गयी। इसके सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम पर मुकदमा दर्ज करते हुए बैंक खातों को तत्काल फ्रीज करवाया गया। वहीं, अभियुक्त द्वारा खुलवाये गये बैंक खाते को NCRP PORTAL पर चेक करने पर कुल 9 शिकायते विभिन्न राज्यो में दर्ज हैं ।
अपने खाते को किराए पर दिया था
आरोपी मोहम्मद आकिल ने पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा अपना बैंक खाता खुलवाकर चेकबुक व एटीएम कार्ड अपने साथी को दे दिया गया था। जिसके बदले में खाते में आने वाली धनराशि का 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था। पूछताछ में यह भी बताया गया कि उसके द्वारा अपने बैंक खाते किराये पर अपने अन्य साथियो को भी दिये जाते थे। घटना में प्रयुक्त बैंक खाते के विरूद्ध एनसीआरपी पोर्टल पर विभिन्न राज्यों से 9 शिकायते दर्ज है। मोहम्मद आकिल के बैंक खाते में घटना से सम्बन्धित 97,173 रुपये आये हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
साइबर जागरूकता सुझाव
1- साइबर से सम्बन्धित किसी समस्या के लिये साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 अथवा साइबर क्राइम की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें।
2- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड व आधार कार्ड अपडेट करने के लिये बैंक dwara कोई लिंक नहीं भेजा जाता है ।
3- किसी भी अनजान लिकं पर क्लिक नही करे ।
4. किसी के प्रलोभन में आकर अपना बैंक अकाउंट , पिन नंबर , एटीएम कार्ड आदि किसी को प्रदान ना करें ।
5-कंपनी के कस्टमर केयर को गूगल पर सर्च न करें। इसमें शुरुआती कुछ नंबर फेक और साइबर ठगों के हो सकते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







