https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में कैब चालक की गुंडाई; 5 युवतियों के साथ अभद्रता करने के साथ दी गाली, वीडियो वायरल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में एक कैब ड्राइवर द्वारा पांच युवतियों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि ऑफिस जाने के लिए बुक की गई कैब में रास्ते के दौरान यू-टर्न को लेकर बहस हुई, जिसके बाद ड्राइवर गुस्से में आ गया और लड़कियों से गाली-गलौज करने लगा।


रूट बदलने को कहा तो गालियां देनी शुरू कर दी

पीड़िता तशू गुप्ता ने 23 सितंबर को इंस्टाग्राम पर घटना का वीडियो साझा किया। उन्होंने बताया कि वे बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-128 तक ऊबर कैब से जा रही थीं। कैब का नंबर UP 16 QT 4732 और ड्राइवर का नाम बृजेश था। तशू के अनुसार, भारी ट्रैफिक के कारण उन्होंने ड्राइवर से अंडरपास लेने का सुझाव दिया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ। इसी बात पर ड्राइवर ने गालियां देना शुरू कर दीं। 


धक्का देकर पैसे मांगने लगा

तशू ने पोस्ट में लिखा कि ड्राइवर ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें धक्का देकर पैसे मांगने लगा। इतना ही नहीं, उसने कार रोककर डिक्की से एक रॉड निकाल ली और लड़कियों पर हमला करने की कोशिश भी की। जब लड़कियों ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया, तो ड्राइवर ने मोबाइल छीनने की कोशिश की।


आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, ऊबर ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह का व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है। कंपनी ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए पीड़िताओं से संपर्क विवरण साझा करने की अपील की है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *