https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा की रामलीलाओं में परंपरा, समुदाय और युवाओं की भागीदारी का मिश्रण, यहां का बाल रामलीला भी है बेहद खास

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा की रामलीला इस साल दर्शकों को आकर्षित कर रही है, जहां अपने परिवारों से दूर कामकाजी अविवाहित लोग परंपरा से जुड़े रहने के लिए इस नाटक में शामिल हो रहे हैं, वहीं इंदिरापुरम जैसे आस-पास के इलाकों से परिवार सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आ रहे हैं, जहां शहर की सबसे बड़ी रामलीलाओं में से एक का आयोजन होता है. यह एक साझा स्थान बन गया है जहां पुरानी यादें, भक्ति और समुदाय एक साथ आते हैं.

40 सालों से रामलीला का आयोजन

नोएडा स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करने वाली श्री सनातन धर्म रामलीला समिति (एसएसडीआरसी) के महासचिव संजय बाली ने कहा कि हम लगभग 40 वर्षों से रामलीला का आयोजन कर रहे हैं. हालांकि इसकी शुरुआत छोटे स्तर पर हुई थी, लेकिन आज यह 5,000 से ज़्यादा सीटों वाली नोएडा की सबसे बड़ी रामलीला बन गई है. कई बार तो भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि बैठने की जगह ही नहीं बचती.

80 फीट का रावण

2 अक्टूबर को दशहरा होने के कारण, बाली ने कहा कि तैयारियां जोरों पर हैं. हम 80 फुट का रावण, 75 फुट का कुंभकर्ण और 65 फुट का मेघनाथ बना रहे हैं. यह प्रदर्शन मंडली हरिभक्त कला ट्रस्ट से संबंधित है, जिसकी स्थापना दिल्ली में हुई थी. इसके सभी सदस्य दिन में पूर्णकालिक नौकरी करते हैं और रात में अभ्यास या प्रदर्शन करते हैं. नोएडा में ऑनलाइन कपड़े बेचने और अपनी दुकान चलाने वाले अमित शर्मा 14 सालों से रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे हैं. दिल्ली निवासी इस शख्स ने कहा कि यह काम नहीं, भक्ति है.

बाप-बेटे साझा करते हैं मंच

हाल के वर्षों में उनका 13 साल का बेटा भी मंच पर उनके साथ शामिल हो गया है और छोटे राम का किरदार निभा रहा है. यह इस बात का प्रतीक है कि कैसे परंपराएं एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक 60 फीट चौड़े, 90 फीट लंबे और 35 फीट ऊंचे भव्य मंच पर पहुंचती हैं. नोएडा स्टेडियम में दशहरा उत्सव 2 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें रावण दहन की रस्म रात लगभग 8 बजे होगी.

सेक्टर 137 में बाल रामलीला

नोएडा के सेक्टर 137 और 143 की आठ सोसायटियों ने मिलकर बाल रामलीला का आयोजन किया है, जिसमें 4 से 17 साल के बच्चे इस महाकाव्य का मंचन करेंगे. श्री सनातन धर्म सभा, सेक्टर 137 द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 1 और 2 अक्टूबर को सेक्टर 137 के सेंट्रल पार्क में आयोजित किया जाएगा.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *