https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में चाकूबाजी, रेहड़ी संचालक ने साइट इंजीनियर पर इसलिए किया हमला

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के सेक्टर-63 में शनिवार को निर्माणाधीन पार्किंग स्थल पर विवाद के चलते एक गंभीर घटना सामने आई। रेहड़ी संचालक ने नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार के साइट इंजीनियर राजीव कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। घायल इंजीनियर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जमीन खाली कराने पर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद निवासी राजीव कुमार ठेकेदार शुभम जैन के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं। इन दिनों सेक्टर-63 के एच-1 ब्लॉक में पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी जमीन के एक हिस्से पर नरेश नाम का व्यक्ति जूस निकालने की मशीन लगाकर बैठा था। निर्माण कार्य में बाधा बनने के कारण राजीव ने उसे जगह खाली करने को कहा था।

मशीन हटवाने के बाद भी विवाद
राजीव और नरेश के बीच पिछले सप्ताह ही बातचीत हुई थी। नरेश ने जगह खाली करने का भरोसा दिया था और शुक्रवार को मशीन हटवा दी गई थी। लेकिन शनिवार सुबह राजीव ने देखा कि मशीन दोबारा वहीं रख दी गई है। इस पर उन्होंने नरेश को फोन करके नाराजगी जताई। फोन पर ही दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

चाकू लेकर पहुंचा आरोपी
कुछ देर बाद गुस्से में भरा नरेश मौके पर पहुंच गया। राजीव को देखते ही उसने चाकू से हमला कर दिया। पहला वार लगने के बाद जब उसने दूसरा वार करने का प्रयास किया तो राजीव ने रोक लिया और खुद को बचाया। राजीव के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गया।घायल राजीव को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं, पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी नरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *