ग्रेटर नोएडा में बना देश का पहला प्राइवेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कैटल एंड प्लांट जीनोमिक्स, कृषि उत्पादकता पर जोर
- Nownoida editor2
- 29 Sep, 2025
Greater Noida: लीड्स कनेक्ट की फुली ऑन्ड सब्सिडरी कंपनी लीड्स एग्री जेनेटिक्स ने ग्रेटर नोएडा के इकोटेक- 2 में भारत का पहला प्राइवेटली ऑन्ड (निजी) इंटीग्रेटेड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कैटल एंड प्लांट जीनोमिक्स लैबोरेटरी का शुभारंभ किया. यह ऐतिहासिक इनिशिएटिव भारत की एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी और लाइवस्टॉक जीनोमिक्स कैपेबिलिटी को आगे बढ़ाने में लीड्स कनेक्ट की एक बड़ी छलांग है. लीड्स एग्री जेनेटिक्स ब्रीड इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत ब्राजील से भारत में गिर के भ्रूण का आयात करने वाली पहली भारतीय निजी कंपनी भी है.
लीड्स एग्री जेनेटिक्स लैब लॉन्च
नए सेंटर का उद्घाटन भारत के अग्रणी FMCG ब्रांड और लीड्स कनेक्ट की होल्डिंग कंपनी बीएल एग्रो के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल ने किया. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) का उद्देश्य भारत को वैश्विक एग्री-जीनोमिक्स रिसर्च एंड इनोवेशन में अग्रणी बनाना है. नई लॉन्च की गई लीड्स एग्री जेनेटिक्स लैब में एक पूर्ण-स्टैक जीनोमिक्स सर्विस सेंटर होगा जो विशेष रूप से एग्री-जीनोमिक्स और एग्री बायोटेक्नोलॉजी के लिए डिजाइन किया गया है.
जीनोमिक्स अध्ययनों के महत्व पर जोर
बीएल एग्रो ग्रुप के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल ने लॉन्च कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए किसानों के कल्याण में सुधार लाने के उद्देश्य के लिए सरकार की पहलों के प्रति अपना दृढ़ समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने कृषि उत्पादकता और उपज बढ़ाने में जीनोमिक्स अध्ययनों के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रगति से न केवल कृषक समुदाय को लाभ होगा, बल्कि समाज के समग्र कल्याण में भी योगदान मिलेगा.
रिसर्चर्स, ब्रीडर्स, इनोवेशन से मजबूती
उद्घाटन के अवसर पर, लीड्स कनेक्ट सर्विसेज के ग्रुप चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नवनीत रविकर ने कहा कि भारतीय कृषि एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है. सस्टेनेबिलिटी, जलवायु संबंधी चुनौतियां और अधिक उपज का दबाव हमारे किसानों के लिए संसाधनों की कमी को बढ़ा रहा है. हाल ही में शुरू हुई हमारी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कैटल एंड प्लांट जीनोमिक्स लेबोरेटरी एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. विश्वस्तरीय जीनोमिक क्षमताओं के साथ, हमारा लक्ष्य भारत के रिसर्चर्स, ब्रीडर्स और किसानों को तेजी से इनोवेट करने, मजबूती विकसित करने और कृषि के लिए एक सस्टेनेबल भविष्य बनाने के लिए सशक्त बनाना है.
लीड्स कनेक्ट सर्विसेज के बारे में जानें
लीड्स कनेक्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एक अग्रणी एग्री-टेक, डेटा-ड्राइवन रिस्क मैनेजमेंट और वित्तीय सेवा कंपनी है जो एग्री-मैनेजमेंट इकोसिस्टम के अंतर्गत रूरल, सेमी-अर्बन और अर्बन इकोनॉमीज को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. कटिंग एज टेक्नोलॉजी को डीप डोमेन एक्सपर्टाइज्ड के साथ इंटीग्रेट करके, कंपनी फसल निगरानी, रिस्क एनालिटिक्स और फाइनेंशियल इंक्लूजन जैसे क्षेत्रों में कस्टमाइज्ड सॉल्यूशन प्रदान करती है.
इसके पोर्टफोलियो में एडवांस्ड एग्री-रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज शामिल हैं. इनमें बुवाई और कटाई के समय की ऑटोमेटेड आइडेंटिफिकेशन, क्रॉप फेनोलॉजी डायनेमिक्स, क्षेत्रफल आकलन, फसल स्वास्थ्य और नुकसान आकलन, और यील्ड मॉडलिंग आदि हैं. कंपनी ने एग्री-क्रेडिट स्कोर तैयार करने के लिए एक इनोवेटिव फ्रेमवर्क भी विकसित किया है, जिससे किसानों और एग्री-स्टेकहोल्डर्स के लिए फॉर्मल क्रेडिट तक पहुंच मजबूत हुई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







