https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दशहरा को लेकर नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, विशेष ट्रैफिक प्लान लागू और 1500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: पूरे देश में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दशहरा के अवसर पर नोएडा में रावण दहन और मूर्ति विसर्जन कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त सुरक्षा इंतज़ाम और ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की है। सुबह 9 बजे से लेकर कार्यक्रम संपन्न होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सेक्टर-21ए स्टेडियम सहित शहर के कई प्रमुख स्थानों पर लाखों की भीड़ जुटने की संभावना है। ऐसे में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था से बचाने के लिए पहले से डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि दशहरा के दौरान रामलीला और रावण दहन स्थल के आसपास वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए कई प्रमुख मार्ग बंद रहेंगे और यातायात को वैकल्पिक रूट से डायवर्ट किया गया है।

कहां-कहां रहेगा डायवर्जन
स्टेडियम चौक और आसपास का इलाका
 सेक्टर-12/22/56 और सेक्टर-10/21 यू-टर्न से स्टेडियम चौक तक यातायात बंद रहेगा।
मोदी मॉल चौक, सेक्टर-31/25 चौक और अदब चौक से स्टेडियम चौक की ओर वाहनों की आवाजाही पर रोक होगी।
सेक्टर-20, 21, 25 और 26 जलवायु विहार चौकः यहां से अदब चौक और रिलायंस चौक की ओर जाने वाले वाहन नहीं जा पाएंगे।
रजनीगंधा चौक से आने वाला यातायातः वाहन सेक्टर-12/22/56 होते हुए निठारी, सेक्टर-31/25, एनटीपीसी और गिजौर की ओर जाएंगे।
स्टेडियम चौक जाने वाले वाहनः इन्हें सेक्टर-57 और गिजौर चौक होते हुए सेक्टर-31/25 चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
डीएम चौक और जलवायु विहार से रिलायंस चौक जाने वाले वाहन को निठारी और सेक्टर-31/25 चौक होते हुए गिजौर की ओर भेजा जाएगा।
सेक्टर-62 और आसपास आने वालों वैल्यू बाजार से फोर्टिस अस्पताल की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जा सकता है।
सेक्टर-62 पुलिस चौकी की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-59 चौराहे से होकर भेजा जाएगा।
सी-32 सीडैक से पीएमओ की ओर जाने वाले वाहन भी सेक्टर-62 पुलिस चौकी के रास्ते से डायवर्ट होंगे।
भंगेल और सेक्टर-110 की ओर जाने वाले वाहन को लोटस ब्लू वर्ल्ड रेड लाइट से महर्षि आश्रम चौक की ओर जाने वाले वाहनों को हाजीपुर की ओर भेजा जाएगा।
सेक्टर-82, गेजा, यथार्थ अस्पताल, और फेज-2 से महर्षि आश्रम चौक आने वाले वाहनों को श्रमिक कुंज सेक्टर-93 से हाजीपुर डायवर्ट किया जाएगा।

197 स्थानों पर मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम होंगे
दशहरा पर्व और मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने अभूतपूर्व सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। जिले में 30 स्थानों पर रावण दहन और 197 स्थानों पर मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम होंगे। जिसको लेकर 1500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, इनमें 250 से अधिक महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगी। वहीं, भीड़ और संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार ड्रोन कैमरे से नज़र रखी जाएगी। अफवाह फैलाने और माहौल बिगाड़ने वालों पर नज़र रखी जाएगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शरारती गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।  एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला का कहना है कि दशहरा और मूर्ति विसर्जन स्थलों पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *