गौतमबुद्ध नगर में 800 किसान बने करोड़पति, यूपी में सबसे अधिक नोएडा में अरबपति, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
- Nownoida editor1
- 03 Oct, 2025
Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले के किसानों की किस्मत तेजी से चमक रही है। जिले के तीनों औद्योगिक विकास क्षेत्र नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के करीब 800 किसान पिछले पांच साल में करोड़पति वर्ग में शामिल हो चुके हैं। इन किसानों की जमीनों को प्राधिकरणों ने विकास कार्यों के लिए अधिग्रहीत किया था। मुआवजे के रूप में किसानों को सर्किल रेट से चार गुना अधिक कीमत दी गई, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह बदल गई। देश में रह रहे धनी परिवारों और व्यक्तियों पर आर्थिक सर्वे करने वाली संस्था मर्सिडीज बेंज और हुरुन इंटरनेशनल की हाल ही में जारी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।
2500 से ज्यादा लोग 10 करोड़ क्लब में शामिल
रिपोर्ट बताती है कि केवल पांच साल पहले गौतमबुद्ध नगर में अरबपतियों की संख्या 5 थी, लेकिन अब यह बढ़कर 11 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति रखने वालों की संख्या अब 2500 से भी अधिक हो गई है। इनमें से सबसे खास बात यह है कि करीब 800 लोग वे किसान हैं, जिनकी जमीनों पर आज बड़े-बड़े औद्योगिक, आवासीय और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट खड़े हैं।
विकास की रफ्तार बनी संपन्नता की वजह
नोएडा और आसपास के इलाकों में उद्योगों, आईटी कंपनियों और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के तेजी से बढ़ने ने इस आर्थिक उछाल में अहम योगदान दिया है। इसके अलावा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण ने जमीनों की कीमतों को तीन से चार गुना तक बढ़ा दिया है, जिससे किसानों की संपत्ति का मूल्य भी कई गुना बढ़ गया है।
यूपी में अरबपतियों की राजधानी बना गौतमबुद्ध नगर
हुरुन रिपोर्ट में अरबपतियों के मामले में भी गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर आया है। पांच साल पहले जिले में सिर्फ 5 अरबपति थे, जबकि अब इनकी संख्या 11 हो गई है। उत्तर प्रदेश के कुल 36 अरबपतियों में से सबसे ज्यादा गौतमबुद्ध नगर से हैं। इसके बाद लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद और आगरा का नंबर आता है।
यूपी के राजस्व में सबसे बड़ा योगदान
रेवेन्यू सरप्लस राज्यों में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है और इसमें सबसे बड़ा योगदान नोएडा और गौतमबुद्ध नगर का है। जिले की तेज रफ्तार विकास योजनाएं और लगातार बढ़ती जमीन की कीमतें इसे राज्य की अर्थव्यवस्था का सबसे मजबूत स्तंभ बना रही हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







