नोएडा में सड़क हादसा ; तेज रफ्तार कार नाले में गिरी, आधे घंटे तक रेस्क्यू चलाकर महिला-पुरुष को बचाया गया
- Nownoida editor1
- 05 Oct, 2025
Noida: नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एलिवेटेड रोड के सामने स्थित सर्विस रोड पर एक तेज रफ्तार टाटा पंच कार उल्टी दिशा से आती हुई अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। राहत की बात यह रही कि कार में सवार एक महिला और एक युवक दोनों सुरक्षित बाहर निकल आए।
रात 9:30 बजे हुआ हादसा
सेक्टर-24 थाना प्रभारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार रात करीब 9:30 बजे हुआ। कार चालक विवेक नयन पुत्र विकास सिन्हा, निवासी सेक्टर-150 नोएडा, अपनी टाटा पंच कार में एक महिला के साथ सर्विस रोड से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में उल्टी दिशा से आ रही थी, तभी चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन सीधे नाले में जा गिरा।
हाइड्राक्रेन से निकाली गई कार
हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर-24 थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और हाइड्राक्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आधे घंटे तक चला। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है और यातायात सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया है।
वायरल हुआ हादसे का वीडियो
इस बीच मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार नाले में आधी डूबी हुई थी और पुलिसकर्मी क्रेन की सहायता से उसे बाहर निकाल रहे थे।
कार सवार महिला-पुरुष सुरक्षित
सेक्टर-24 पुलिस के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त टाटा पंच कार को नाले से निकाल लिया गया है और चालक विवेक नयन एवं कार में सवार महिला दोनों सुरक्षित हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और गलत दिशा में ड्राइविंग हादसे की वजह मानी जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







