नोएडा में लग्जरी कार चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार, विदेशी कम्प्यूटराइज्ड पैड से चालू कर लेते थे गाड़ी
- Nownoida editor1
- 07 Oct, 2025
Noida: फेज-दो पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी कारें चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये सदस्य विदेशी कम्प्यूटराइज्ड पैड की मदद से ब्रेजा जैसी गाड़ियां चोरी करते थे। पुलिस ने चोरी की गाड़ियां खरीदने वाले एक खरीदार को भी दबोच लिया है। जो प्रत्येक कार 50-50 हजार रुपये में खरीदता था।
पेट्रोल पंप के पास किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों के पास से चार नंबर प्लेट, लोहे की ‘टी’, चुंबक, प्लास, पेंचकस, तार कटर, एक स्कूटी, तीन मोबाइल फोन, चाकू और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि पुलिस टीम ने सेक्टर-82 स्थित पेट्रोल पंप के पास से दिल्ली गीता कॉलोनी निवासी हेमंत कुमार उर्फ मोनू उर्फ आकाश, सूरजपुर निवासी अमित और दिल्ली विकासपुरी निवासी बलजीत उर्फ बाबी को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि हेमंत अशिक्षित है, अमित आठवीं पास और खरीदार बलजीत केवल पांचवीं तक पढ़ा है।
रात में करते थे रेकी
पूछताछ में हेमंत और अमित ने बताया कि वे बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार होकर रात के अंधेरे में दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में रेकी करते थे और ब्रेजा जैसी लग्जरी गाड़ियां चोरी कर लेते थे। कुछ दिनों तक गाड़ियां छिपाकर रखने के बाद इन्हें खरीदार बलजीत को 50-50 हजार रुपये में बेच देते थे। पुलिस के अनुसार, चोरी के दौरान सरगना हेमंत लोहे की ‘टी’ से गाड़ी की खिड़की का लॉक तोड़ता था, जबकि अमित कम्प्यूटराइज्ड मैग्नेट पैड को स्टेरिंग के नीचे लगाकर गाड़ी स्टार्ट कर देता था। इनके कब्जे से मिली चार नंबर प्लेट नोएडा के सेक्टर-110 और सेक्टर-22 से चोरी की गई ब्रेजा गाड़ियों से संबंधित हैं।
हेमत पर 25 और अमित के खिलाफ 10 केस
थाना प्रभारी विध्यांचल तिवारी ने बताया कि हेमंत कुमार के खिलाफ बरेली, दिल्ली, मेरठ और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में चोरी, धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के 25 मुकदमे दर्ज हैं। अमित के खिलाफ सूरजपुर, दिल्ली और बुलंदशहर में 10 मुकदमे, जबकि खरीदार बलजीत उर्फ बाबी पर दिल्ली के थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने में जुटी है कि उन्होंने कम्प्यूटराइज्ड पैड कहां से और किस माध्यम से खरीदा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







