https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में करोड़ों की धोखाधड़ी, भूटानी ग्रुप-CBS इंटरनेशनल समेत 11 पर केस दर्ज, ऐसे लोगों की कमाई पर डाला डाका

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. नोएडा सेक्टर-142 में भूटानी ग्रुप और CBS इंटरनेशनल के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेम भूटानी समेत 11 लोगों पर 1.62 करोड़ रुपए की ठगी का केस दर्ज किया गया है. कंपनी के कानूनी प्रमुख साक्षी बुद्धिराजा ने शिकायत दर्ज कराई है.

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि “वर्ल्ड वन” प्रोजेक्ट में ऑफिस यूनिट बुक करने के लिए निवेश किया था. लेकिन न तो प्रॉपर्टी मिली, न संतोषजनक जवाब मिल रहा है. कंपनी प्रतिनिधियों ने पैसे लेने के बाद संपर्क तोड़ दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. इस मामले में पुलिस ने गौरव शर्मा, संजय रस्तोगी, प्रेम भूटानी, आदित्य राज सक्सेना, नमन, नसीम, साक्षी, माधुरी, राजेश टंडन, अमित और अनुराधा शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

4.02 करोड़ में डील

शिकायत के मुताबिक दिसंबर 2024 में एनडब्ल्यूडी कंपनी ने कार्यालय उपयोग के लिए व्यवसायिक संपत्ति खरीदने की प्रक्रिया शुरू की. इस दौरान भूटानी इंफ्रा के प्रतिनिधि नमन और आदित्य राज ने कंपनी के प्रतिनिधि अक्षय से संपर्क किया और नोएडा वर्ल्ड वन परियोजना में एक संपत्ति की पेशकश की. बाद में सीबीएस इंटरनेशनल के अधिकारी गौरव शर्मा, माधुरी, साझी समेत दूसरे लोगों ने सौदे की पुष्टि करते हुए 4.02 करोड़ में संपत्ति बेचने की डील हुई.

10 आपराधिक मुकदमे दर्ज

पीड़ित ने लाखों रुपए एडवांस के रूप में चेक से दिए वहीं कैश से भी पैसे देने की बात कही है. बाद में पीड़ित को पता चला कि डील फर्जी था और संपत्ति का असली मालिक कोई और निकला. दावा किया गया है कि दोनों कंपनियों के ऑफिस में रोजाना सैकड़ों खरीदारों के साथ ऐसे ही सौदे किए जाते हैं. शिकायत में यह भी कहा गया है कि भूटानी इंफ्रा और सीबीएस इंटरनेशनल के खिलाफ पहले से ही 10 अधिक केस दर्ज हैं.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *