https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

3 करोड़ 26 लाख की साइबर ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर की थी ठगी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर 3 करोड़ 26 लाख रुपये ठगने वाले शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम पुलिस ने सूचना के आधार पर सन्नी  कुमार और दुर्गेश कुमार निवासी लखनऊ व विकास कुमार निवासी उन्नाव को उनके घर से गिरफ्तार किया है।

6 जून को पीड़ित ने दर्ज कराई थी शिकायत
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के अनुसार, 12 जून को सेक्टर-27  के रहने वाले वृद्ध व्यक्ति ने ने थाना साइबर क्राइम को सूचना दी कि रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बनकर कुछ व्यक्तियों ने शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर 3,26,00,000 विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम में केस दर्ज कर संबंधित बैंक खातों को तत्काल फ्रीज कराया गया था।  

अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सन्नी कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए 23 लाख अपने बैंक खाते में प्राप्त किए। इस धनराशि को निकालकर उसने अपने साथी विकास निवासी दिल्ली को सौंप दिया। जिसमें से विकास द्वारा 1 लाख सन्नी निवासी को दिया गया। इस धनराशि को सन्नी ने अपने दो अन्य साथियों दुर्गेश और विकास कुमार के साथ आपस में बांट लिया। इस मामले में 9 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपी 10वीं तक ही पढ़ाई की है।

साइबर अपराधियों से बचने के उपाय
1- साइबर से संबंधित किसी भी समस्या या अपराध की सूचना के लिए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या साइबर क्राइम की आधिकारिक वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें।
2- अपना आधार नंबर, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण या अन्य संवेदनशील जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति या अनधिकृत स्रोत को न दें।
3- शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर किसी भी व्यक्ति या कंपनी द्वारा निवेश का झांसा देने पर तुरंत सत्यापन करें; केवल मान्यता प्राप्त और नियामक द्वारा लाइसेंस प्राप्त प्लेटफॉर्म पर ही निवेश करें।
4- ऑनलाइन शेयर मार्केट निवेश के दौरान किसी भी तरह की अत्यधिक लाभ का वादा या दबाव देने वाले संदेशों को अविश्वसनीय मानें और उनकी सूचना साइबर क्राइम सेल को दें।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *