https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा STF के चार जांबाज पुलिसकर्मी को मिलेगा ‘पराक्रम पदक’, जानिए कौन हैं और इनकी बहादुरी के किस्से

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और अपराधियों से मुकाबले में असाधारण साहस दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को केंद्र सरकार की ओर से ‘पराक्रम पदक’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है, जिन्होंने आतंकवाद-रोधी या आपराधिक अभियानों में सीधे शत्रु की कार्रवाई के दौरान बहादुरी दिखाई हो।  नोएडा एसटीएफ यूनिट के चार जांबाज जवानों को यह वीरता पदक देने की स्वीकृति दी गई है। गृह मंत्रालय से मंजूरी के बाद यूपी डीजीपी की ओर से आगामी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को इन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। यह पहला अवसर होगा जब इस श्रेणी में पदक प्रदान किए जाएंगे।

इन चारों पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान
बिजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अनिल कुमार और मोहित मलिक  को उनके अदम्य साहस, शौर्य और कर्तव्यपरायणता के लिए ‘पराक्रम पदक’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान न केवल पुलिस बल के मनोबल को ऊंचा करेगा, बल्कि उन वीर जवानों के समर्पण और बलिदान को राष्ट्र की ओर से सम्मान देने का प्रतीक बनेगा।

गोंडा और हरियाणा के लुटेरे को धर दबोचने में दिखाई वीरता
वर्ष 2017 में गोंडा के इलाहाबाद बैंक में गार्ड की हत्या कर 50 लाख रुपये से अधिक की लूट करने वाला 1 लाख रुपये का इनामी अपराधी बिजनुआ उर्फ विजय सिंह बावरिया को पकड़ने के दौरान सिपाही बिजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह साहसिक मुठभेड़ 5 मई 2019 को थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुई थी। घायल होने के बावजूद बिजेंद्र सिंह ने अदम्य साहस दिखाते हुए अपराधी को गिरफ्तार किया।

 गाजियाबाद में दो इनामी अपराधियों को किया गिरफ्तार
7 जनवरी 2019, थाना लोनी (गाजियाबाद) क्षेत्र में 25 हजार रुपये के इनामी सौरभ पुत्र देवेंद्र और उसके साथी संदीप तेवतिया पुत्र मनवीर तेवतिया को पकड़ने के दौरान हुई मुठभेड़ में भूपेंद्र सिंह घायल हो गए थे। अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग के बीच घायल भूपेंद्र सिंह ने जोखिम उठाकर दोनों को गिरफ्तार किया, जिससे उनकी वीरता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल बनी।

मथुरा में अपहरण और फिरौती के आरोपी को दबोचा
13 जनवरी 2021, जनपद मथुरा में डॉक्टर विकल अग्रवाल के अपहरण और 52 लाख रुपये फिरौती मांगने वाले 1 लाख के इनामी अपराधी अनूप पुत्र जगदीश को पकड़ने के अभियान में मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हुए थे। यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 84.500 के पास हुई मुठभेड़ में घायल होने के बावजूद मनोज कुमार ने अपराधी को गिरफ्तार कर असाधारण साहस का परिचय दिया।

बुलंदशहर में पांच हत्याओं के आरोपी को किया ढेर
20 फरवरी 2023, थाना गुलावठी (बुलंदशहर) क्षेत्र में अनिल कुमार और मोहित मलिक ने उस कुख्यात अपराधी साहब सिंह उर्फ सुनील को मार गिराया, जो वर्ष 2001 में गोंडा जिले में हुई पांच हत्याओं और डकैती के मामलों में वांछित था। अपराधी की गोली लगने से घायल होने के बावजूद दोनों जवानों ने अपने प्राणों की परवाह किए बिना मिशन को पूरा किया।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *