https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में जमीन दिलाने के नाम पर CA से 47.5 लाख की ठगी, दूसरे की जमीन दिखाकर किया था सौदा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: जमीन खरीदने के नाम पर नोएडा में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पांच युवकों ने मिलकर जमीन बेचने का झांसा देकर सीए से करीब 47.5 लाख रुपये हड़प लिए। जब बैनामा कराने की बारी आई तो पता चला कि जिस जमीन को दिखाया गया था, वह किसी और व्यक्ति के नाम पर है। आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस ने  शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


संजय प्लेस स्थित कार्यालय में आए थे आरोपी

कमला नगर थाना क्षेत्र के न्यू राधा नगर निवासी सीए आलोक अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका कार्यालय संजय प्लेस में स्थित है। 18 अगस्त को दोपहर करीब तीन बजे गौतमबुद्ध नगर जिले के गांव मकौड़ा, दादरी निवासी अनुराग गुप्ता, विकास, मि. गुप्ता, कमल अग्रवाल और कविंद्र नामक पांच लोग उनके कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके पास नोएडा में जमीन है, जिसे वे बेचना चाहते हैं।


चूहड़पुर खादर में दिखाई जमीन, दी टोकन राशि

सीए आलोक अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने 30 अगस्त को उन्हें गांव चूहड़पुर खादर, नोएडा में जमीन दिखाने के लिए बुलाया। जमीन देखने के बाद उन्हें वह स्थान पसंद आया। इस पर उन्होंने मौके पर ही दो लाख रुपये एडवांस के तौर पर दे दिए, जिसके बदले आरोपियों ने टोकन रसीद भी सौंपी। इसके बाद 4 सितंबर को आरोपियों ने उन्हें दोबारा नोएडा बुलाया। वहां पर आरोपियों ने 24 लाख रुपये अपने बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कराए और जमीन का इकरारनामा बनवाकर उस पर सीए से हस्ताक्षर करा लिए, लेकिन दस्तावेज अपने पास रख लिए। कुछ ही दिनों बाद आरोपियों ने 21.50 लाख रुपये नकद भी ले लिए और आश्वासन दिया कि 30 दिनों के भीतर जमीन का बैनामा उनके नाम करा दिया जाएगा।


शक होने पर खुला ठगी का राज

जब तय समय बीत जाने पर बैनामा नहीं हुआ और आरोपी टालमटोल करने लगे, तो आलोक अग्रवाल को शक हुआ। उन्होंने जमीन की जांच कराई, तो पता चला कि जिस प्लॉट को बेचने की बात कही गई थी, वह किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्ज है। यह जानकर वे हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में शिकायत देकर खातों में ट्रांसफर की गई रकम को होल्ड कराने का प्रयास किया। साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ थाना हरीपर्वत में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। थाना हरीपर्वत प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान और उनके बैंक खातों की जांच की जा रही है। साइबर सेल की मदद से धनराशि का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *