नोएडा में एक्वा मेट्रो लाइन में आई तकनीकी खराबी, काफी देर तक परिचालन बाधित, यात्री परेशान, स्टेशन से लौटे कई यात्री
- Nownoida editor2
- 11 Oct, 2025
Noida: शनिवार दोपहर को नोएडा में एक्वा मेट्रो लाइन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. लगभग 20 मिनट से सेवा बाधित रही, इस दौरान रूक रूक एक्वा लाइन पर मेट्रो ट्रेन चलती रही. एक्वा मेट्रो रूट नोएडा से ग्रेटर नोएडा को कनेक्ट करती है. तकनीकी खराबी के कारण लंबे वक्त तक यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा, वहीं मेट्रो ट्रेन में सफर कर रहे यात्री भी परेशान हुए.
यात्रियों के लिए अनाउंसमेंट होती रही
करीब 11:15 बजे मेट्रो रूट तकनीकी खराबी के कारण बाधित रही. एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने कहा कि सिग्नलिंग की समस्या के चलते मेट्रो के संचालन मोड में बदलाव करना पड़ा. जिसके कारण सेक्टर- 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो मेट्रो धीमी रफ्तार से चल रही थी. उन्होंने बताया कि मेट्रो का मोड बदलने में जितना वक्त लगा, उतनी देर तक सेवा रुकी रही. इस दौरान यात्रियों को मेट्रो के अंदर अनाउंसमेंट और डिजिटल बोर्ड के जरिए जानकारी दी गई. तकनीकी समस्या दूर होने के बाद मेट्रो सेवा पूरी तरह से बहाल कर दी गई.
स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे लोग
मेट्रो ट्रेन में सफर करने वाले यात्री काफी देर तक परेशान रहे. वहीं, अलग अलग स्टेशनों पर यात्री लंबे समय तक मेट्रो ट्रेन का इंतजार करते दिखे. कई यात्री स्टेशन से वापस जा कर ऑटो या बस से अपने गंतव्य तक गए. लेकिन ट्रेन को अंदर जो यात्री फंसे थे वह उन्हें तकनीकी खराबी ठीक होने का इंतजार करना पड़ा. तकनीकी खराबी आते ही मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारी एक्टिव हो गए और समस्या के समाधान में जुट गए. करीब 20 मिनट में समस्या का समाधान कर लिया गया.
दिल्ली मेट्रो से जोड़ती है एक्वा लाइन
नोएडा में एक्वा लाइन सेक्टर- 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक जाती है. यह लाइन करीब 29 किलोमीटर की है. जिसमें लगभग 52 हजार से अधिक यात्री हर दिन सफर करते हैं. यह लाइन दिल्ली मेट्रो से भी जुड़ती है. सेक्टर- 51 में एक्वा लाइन का नेटवर्क डीएमआरसी से जुड़ता है. इस कारण यह बेहद अहम स्टेशन माना जाता है. तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







