बिलासपुर में जल्द खुलेगा नया एडीटीसी सेंटर, ड्राइविंग टेस्ट के लिए नहीं करनी पड़ेगी लंबी दूरी
- Nownoida editor1
- 13 Oct, 2025
Noida: नोएडा के लोगों को अब ड्राइविंग टेस्ट के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। जल्द ही बिलासपुर में नया एडीटीसी (ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर) शुरू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की ओर से इस सेंटर को मंजूरी मिल चुकी है। इसका संचालन एक निजी कंपनी द्वारा किया जाएगा।
दादरी में संचालित हैं दो सेंटर
वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर जिले में दो एडीटीसी सेंटर दादरी तहसील क्षेत्र में संचालित हैं। रोड बिसाहड़ा और महिउद्दीनपुर दादरी में। नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को टेस्ट देने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती है। बिलासपुर में नया सेंटर खुलने से हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। बिलासपुर का एडीटीसी सेंटर पूरी तरह तकनीक आधारित और स्वचालित होगा। यहां दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों के लिए अलग-अलग ट्रैक बनाए जा रहे हैं। सेंटर में सेंसर-बेस्ड कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा, जिसके जरिए आवेदकों के ड्राइविंग कौशल का सटीक मूल्यांकन किया जाएगा।
सेक्टर-10 में प्रस्ताव हुआ था निरस्त
उल्लेखनीय है कि नोएडा शहर के लोगों को ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए करीब 30 किलोमीटर दूर दादरी या अन्य सेंटरों तक जाना पड़ता है। सेक्टर-10 में एडीटीसी सेंटर खोलने का प्रस्ताव पहले भेजा गया था, लेकिन अनियमितताओं के चलते विभाग ने मंजूरी नहीं दी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लाखों की आबादी अब अपने क्षेत्र में एडीटीसी सेंटर की मांग कर रही है ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। वहीं, जेवर में प्रस्तावित एडीटीसी सेंटर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संचालन करने वाली कंपनी ने परियोजना से हाथ खींच लिया था। इसके चलते सेंटर शुरू नहीं हो सका। अब इस परियोजना की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







