यूपी के इस जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 बंद दुकानों में छापा मारकर 1 करोड़ का पटाखा किया बरामद
- Nownoida editor1
- 14 Oct, 2025
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश में पटाखों के चलते हो रही घटनाओं को देखते हुए सोमवार को मुजफ्फरनगर में पुलिस ने अभियान चलाते हुए नगर में स्थित सात दुकानों के ताले तोड़कर छापेमारी की। जहां से पुलिस ने तक़रीबन एक करोड़ रुपए के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। यह सभी दुकानें नगर के व्यस्ततम बाजार में स्थित है, जिनमें दिवाली से पहले पटाखो को स्टॉक कर रखा गया था। जिसके चलते यहाँ पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन पुलिस की मुस्तादी के चलते इस पटाखों के ज़खीरे को पुलिस द्वारा समय रहते जप्त कर लिया गया है। अब पुलिस आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है।
पटाखों को सुखाने के लिए धूप में रखा था
दरसअल, खतौली कोतवाली क्षेत्र में पटाखों के चलते बड़ा धमाका हुआ था, जब पटाखों को सुखाने के लिए धूप में रखा गया था। इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके चलते पटाखों से होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोमवार शाम नगर के व्यस्ततम बाजार पान मंडी में 7 दुकानों पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान इन सभी दुकानों पर जब ताले लगे हुए पाए गए तो पुलिस ने ताले तुड़वाकर जब दुकानों के शटर उठाए। सभी दुकानों से पुलिस ने तकरीबन एक करोड़ रुपये का अवैध पटाखा बरामद किया है।
दाल मंडी में छापेमारी
सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और एनजीटीइस के ऑडर के निर्देशों के हिसाब से एनसीआर क्षेत्र में बिल्कुल भी किसी भी प्रकार का पटाखों का स्टोरेज, प्रोडक्शन या फिर सेल पर प्रतिबंध है। मुजफ्फरनगर भी एनसीआर में आता है। पुलिस द्वारा यहां पर कोतवाली नगर क्षेत्र दाल मंडी में सात दुकानों पर छापा मारा गया और बड़ी मात्रा में 10 से 12 कुंतल का पटाखा बरामद हुआ है। यह किसके गोदाम है और किसने किराए पर ले रखे हैं, उसी हिसाब से अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इन पर कोई लाइसेंस नहीं था कोई लाइसेंस जैसी चीज पता नहीं चली है। इन पर वैधानिक कार्रवाई एक्सप्लोजरस एक्ट का मुकदमा लिखा जाएगा और उसे हिसाब से यह बहुत अनसेफ तरह से स्टोर कर रखा है। यहां पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है। जो भी अवैध या वैध भी किसी भी प्रकार के पटाखे स्टोर कर रहे हैं या बेच रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







