https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दीवाली से पहले नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख का अवैध पटाखे गिरफ्तार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: उत्तर प्रदेश में पटाखों के कारण हुए हादसे के बाद यूपी पुलिस अलर्ट है। यूपी डीजीपी के निर्देश पर प्रदेश के हर जिले में अवैध पटाखा बेचने और भंडारण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नोएडा में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध पटाखा जब्त किया है। इनके पास से बरामद पटाखे की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है।


सेक्टर 113 पुलिस दो लोगों को पकड़ा

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने मंगलवार क बताया कि थाना सेक्टर 113 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर रजनीश और अजीत को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से लाखों रुपये कीमत के अवैध पटाखा बरामद हुआ है। ये लोग एक वाहन में पटाखा भरकर जा रहे थे, तभी पुलिस ने परथला गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने सूचना के आधार पर सोनू पुत्र ज्ञानेंद्र और श्रीराम गुप्ता को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 बड़े कार्टून में लाखों रुपये कीमत के पटाखे बरामद हुए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। ये लोग एक पिकअप में यह विस्फोटक भर कर ले जा रहे थे।

कासना पुलिस ने भी पटाखों से भरा वाहन जब्त किया

मीडिया प्रभारी ने बताया कि इसी तरह थाना कासना पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर प्रमोद कुमार पुत्र वेद राम को गिरफ्तार किया है। सके पास से लाखों रुपये कीमत के अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। बरामद पटाखा एक वाहन में भरकर कहीं ले जा रहा था। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह अवैध पटाखा कहां से खरीद कर लाया था। सभी आरोपियों न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *