नोएडा में कुश्ती दंगल; 100 से अधिक पहलवानों ने दिखाया दमखम, अनिरुद्ध ने जीती सबसे बड़ी कुश्ती
- Nownoida editor1
- 17 Oct, 2025
Noida: अखिल भारतीय ऋषिपाल विशाल दंगल का आयोजन गुरुवार को ऋषिपाल क्रीड़ा-स्थल, सेक्टर-15, नयाबॉस नोएडा में हुआ। जिसमें 80 किलो से अधिक भार वर्ग में ऋषिपाल केसरी टाइटल कुश्ती हुई। दंगल में 6 लाख से अधिक रुपए के ईनाम पहलवानों को दिए गए।
अनिरुद्ध छत्रसाल ने को 1 लाख इनाम
सबसे बड़ी कुश्ती पहलवान अनिरुद्ध छत्रसाल स्टेडियम ने जीती, जिसका इनाम ₹1,01,000/- था। उपविजेता पहलवान सत्येंद्र मलिक छत्रसाल स्टेडियम को ₹51,000/- ईनाम दिया गया। तीसरे स्थान पर पहलवान प्रदीप पूनिया नेवी अखाड़ा अखाड़ा रहे, जिन्हें 21हजार रुपए का ईनाम दिया गया। चौथे स्थान पर पहलवान रोहित लीलू अखाड़ा रहे जिन्हें 11,000 का इनाम दिया गया। इसी प्रकार अन्य पहलवानों को भी इनाम दिए जाएंगे, जिसमें 64 कुश्तियां टाइटल के लिए हुई। महिला पहलवानों की 10 कुश्तिया हुईं, जिसमें प्रथम विजेता पहलवान मानशी भड़ाना रही, जिनको ₹11,000/- का इनाम दिया गया। बाल पहलवानों की 100 कुश्तियां हुई। तकरीबन 200 से अधिक कुश्तियां हुई और 100 से अधिक पहलवान ने हिस्सा लिया। पहलवानों का वेट सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक ही लिया गया। दंगल की रेफरशीप एन आई एस कोच नेत्रपाल, अनिल मान, वीरेंद्र मलिक, विक्रम, नवल किशोर, ललित कुमार आदि ने की।
जानी-मानी हस्तियों ने बढ़ाई दंगल की शोभा
अतिथि के रूप में दंगल में क्रांति शेखर विशेष कार्याधिकारी नोएडा प्राधिकरण, ब्रजेश सिंह जेल सुपरिटेंडेंट, सुरजीत जेलर लुक्सर, पूर्व आईएएस एन पी सिंह, गणेश शंकर त्रिपाठी (सेवानिवृत आईएएस), हिन्द केसरी जयप्रकाश पहलवान, लखीराम नागर (पूर्व मंत्री), नवाब सिंह नागर (पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश) जे पी छावडी (पूर्व मेयर, दिल्ली), जी एस अवाना, डीसीपी (सेवानिवृत्त), विजय रावल उप महाप्रबंधक (नोएडा विकास प्राधिकरण), डॉ. विपिन (टीम पेरिस ओलंपिक फिजियो), आदित्य अवाना (ओलंपिक कोच), बबीता नागर, आदि उपस्थित रहे। दंगल में देश के जाने-माने पहलवानों के साथ-साथ गुरु खलीफा तथा कुश्ती जगत की जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहकर दंगल की शोभा बढ़ाई।
मेहमानों का किया गया सम्मान
ट्रस्ट के ट्रस्टी धर्मवीर सिंह, रामपाल लालजी, राजू बक्शी, कृपाराम शर्मा, जाहन सिंह नागर, सतीश अवाना प्रमुख, वेद प्रकाश प्रधान, राजकुमार चौधरी, सुमैर रावत, ओमेंद्र प्रधान, मनीष चौधरी, ओमवीर कराहना, वीरेंद्र सिंह कसाना, रोहतास अवाना ,सुरज प्रधान, नरेश गुप्ता, महेंद्र सिंह अवाना, आदि उपस्थित रहे।दंगल में आये कुश्ती जगत के जाने-माने गुरु खलीफाओं को शॉल तथा ट्रस्ट का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







