https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में IPS शिवांशु राजपूत के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई FIR, सास-ससुर पर भी लगाए ये गंभीर आरोप

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: कर्नाटक कैडर के 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवांशु राजपूत के खिलाफ उनकी पत्नी डॉ. कृति सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए सेक्टर-126 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। 41 पेज की शिकायत में डॉ. कृति ने आईपीएस अधिकारी के साथ-साथ उनकी मां, पिता, देवर, देवरानी और अन्य रिश्तेदारों समेत कुल सात लोगों को नामजद किया है। 

शादी के बाद से शुरू हुआ उत्पीड़न
एफआईआर के अनुसार, डॉ. कृति सिंह की शादी दिसंबर 2021 में बेंगलुरू के न्यू केपीडब्ल्यूडी अपार्टमेंट निवासी आईपीएस शिवांशु राजपूत से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ ही समय बाद पति का रवैया बदल गया। आरोप है कि शिवांशु ने शादी के बाद से ही कृति पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। कृति का कहना है कि पति उन्हें बार-बार अपमानित करते थे, और उनके निजी जीवन में हस्तक्षेप करने से मना करने पर गाली-गलौज और धमकी दी जाती थी।

बेटे के जन्म के बाद बढ़ा उत्पीड़न
शिकायत में यह भी कहा गया है कि सितंबर 2023 में डॉ. कृति ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। कृति ने आरोप लगाया कि बच्चे के जन्म के बाद सास-ससुर और परिवार के अन्य सदस्य भी उन्हें परेशान करने लगे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पति के अन्य महिलाओं से संबंध होने पर आपत्ति जताई, तो उन्हें घर छोड़ देने और बच्चे को छीन लेने की धमकी दी गई।

पत्नी ने दी 41 पन्नों की शिकायत
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डॉ. कृति ने अपनी शिकायत में शादी से लेकर अब तक के पूरे घटनाक्रम का विस्तृत ब्यौरा 41 पन्नों में दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि एक प्रतिष्ठित परिवार से होने के बावजूद उन्हें लगातार प्रताड़ना सहनी पड़ी। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आईपीएस अधिकारी के परिवारवालों ने उन्हें दहेज संबंधी ताने दिए और मानसिक दबाव डालकर तलाक दिलाने की कोशिश की।

पुलिस ने शुरू की जांच
थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर-126 थाने में डॉ. कृति की शिकायत पर आइपीएस शिवांशु राजपूत सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक को सौंपी गई है। सभी आरोपों की बिंदुवार जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब तक शिवांशु राजपूत या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। 

नोएडा में रहती हैं डॉ. कृति सिंह
शिवांशु राजपूत कर्नाटक कैडर के 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से कानपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं। वहीं, डॉ. कृति सिंह वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-128 स्थित जेपी विशटाउन सोसायटी में रहती हैं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *