https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में फर्जी क्यूआर कोड से बिक रही थी महंगी विदेशी शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: आबकारी विभाग ने नोएडा के सेक्टर-63 स्थित कम्पोजिट शॉप-1 पर बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी क्यूआर कोड के जरिए महंगी विदेशी शराब बेचने के गिरोह का पर्दाफाश किया है। विभाग की टीम ने छापा मारकर मौके से दो सेल्समैन को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए। मौके से महंगी विदेशी ब्रांड की आठ बोतलें बरामद की गई हैं, जिन पर नकली क्यूआर कोड लगाए गए थे। विभाग ने तत्काल प्रभाव से दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है और लाइसेंस धारक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।


शिकायत पर टीम ने दुकान पर मारा छापा

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कई दिनों से सेक्टर-63 की कम्पोजिट शॉप-1 से फर्जी तरीके से शराब बेचने की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों की पुष्टि के बाद मंगलवार की रात टीम ने मौके पर छापा मारा। जांच में सामने आया कि दुकान पर बेची जा रही विदेशी शराब की बोतलों पर लगे क्यूआर कोड उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के असली कोड नहीं थे। विभाग की मोबाइल एप से स्कैन करने पर कोई डेटा नहीं मिला। स्पष्ट हुआ कि ये फर्जी क्यूआर कोड ग्राहकों को धोखा देने के लिए लगाए गए थे। जांच में यह भी पता चला कि महंगी विदेशी शराब अन्य राज्यों से अवैध रूप से लाकर यहां बेची जा रही थी। बोतलों की कीमत 2 हजार से 4 हजार रुपये तक बताई गई है। विभाग का मानना है कि इस फर्जीवाड़े में कई लोग शामिल हैं और दुकान को केवल बिक्री का माध्यम बनाया गया था। 


दो सेल्समैन को किया गिरफ्तार

कार्रवाई के दौरान विभाग ने दो सेल्समैन कुलदीप सिंह और रोहताश कुमार को गिरफ्तार किया, जबकि अंशुल जायसवाल और दीपक कुमार फरार हो गए। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आबकारी विभाग का कहना है कि फर्जी क्यूआर कोड के जरिये शराब की बिक्री का यह मामला ठगी का सलीके से बुना हुआ जाल है। यह भी आशंका है कि ऐसा नेटवर्क अन्य दुकानों या गोदामों तक फैला हो सकता है। विभाग ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद अन्य जिम्मेदारों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *