बर्थडे पार्टी में दोस्तों ने अनिकेत पर किया हमला, मौत पर फूटा परिजनों का गुस्सा, महाराणा प्रताप चौक किया जाम
- Nownoida editor1
- 24 Oct, 2025
Greater Noida: नोएडा। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के आंबेडकर नगर में जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुए हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
जन्मदिन पार्टी में हुआ था हमला
जानकारी के अनुसार, आंबेडकर नगर निवासी अनिकेत अपने दोस्तों के साथ एक सप्ताह पहले जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। इसी दौरान रंजिशन कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया था। हमलावरों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से अनिकेत और उसके साथी सुमित पर हमला किया था, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान गुरुवार रात अनिकेत की मौत हो गई।
गुस्साए लोगों ने किया जाम
अनिकेत की मौत की खबर मिलते ही शुक्रवार सुबह परिजन और कस्बे के लोग सड़क पर उतर आए और महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस सभी आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। प्रदर्शनकारियों ने शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की।
2 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर सात नामजद समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ हत्या, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अब तक जितेंद्र उर्फ जीतू और युवराज, दोनों निवासी मोहल्ला लक्ष्मीनगर, रबूपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई, जेवर विधायक ने पीड़ित परिवार की सीएम करवाई फोन पर वार्ता
वहीं रबूपुरा के अनिकेत प्रकरण को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कानून-व्यवस्था के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रातः ही जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मृतक अनिकेत के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। इसी दौरान जेवर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से फ़ोन पर वार्ता कराई, जिसमें मुख्यमंत्री ने भी परिजनों को न्याय दिलाने का पूर्ण भरोसा दिलाया। धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि पीड़ित परिवार के साथ मैं और प्रदेश सरकार खड़ी है। न्याय की दिशा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







