https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

घरों में रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार चढ़े पुलिस के हत्थे

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: घरों में रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी का कीमती सामान भी बरामद किया गया है. पकड़े गए चोर राजमिस्त्री और मजदूर बनकर रेकी करते थे फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

पुलिस ने चोरी घटना में प्रयुक्त टेम्पो और चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण छेनी, हथौड़ा भी बरामद किया है. शातिर चोरों ने ग्रेटर नोएडा में चोरी की आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी दी है.

थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर घरों में चोरी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विशू पुत्र देशराज, राशिद पुत्र अयूब खान, सचिन कुमार पुत्र स्व. शिव नारायण, अशोक कुमार पुत्र रामदास कुमार को आशियाना गोल चक्कर गामा-1 थाना क्षेत्र बीटा 2 से गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से चोरी का सामान- एसीसोने-चांदी के आभूषणकीमती वस्त्रभारतीय मुद्राविदेशी मुद्राघटना में प्रयुक्त टेम्पो व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण छेनीहथौड़ा और सब्बल बरामद किया गया है.

पुलिस के मुताबिक ये लोग शातिर किस्म के चोर हैंजिनका एक गिरोह है. इस गिरोह का सरगना विन्शू है और सचिन कुमारअशोक कुमार व राशिद इस गिरोह के सदस्य हैं जो मूल रूप से हमीरपुरफतेहपुर व सम्भल जिले के रहने वाले है. यह लोग दिन के समय राज मिस्त्री, मजदूर बनकर सोसाइटियों, कालोनियों में जाकर बंद पड़े मकानों की रेकी करते हैं और मौका पाकर रात में बंद पड़े मकान के पास ऑटो ले जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.

चोरी किये गये सामान को पारिवारिक मजबूरी बताकर बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं. अभियुक्तों के द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भिन्न-भिन्न स्थानों पर करीब आधा दर्जन चोरी की घटनाओं अंजाम दिया गया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *