नोएडा की कंपनी विदेश भेजने के नाम पर 15 बेरोजगार युवाओं से की ठगी, फर्जी फ्लाइट टिकट और वीजा दिया

- Nownoida editor1
- 12 Feb, 2025
Noida: नोएडा के सेक्टर-63 की कंपनी ने जॉर्डन मे माली और मैकेनिक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई बेरोजगार युवकों को चूना लगाया। पीड़ित विदेश जाने की तारीख पर कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो मालिक फरार मिला। पीड़ित सेक्टर-63 थाने पहुंचे और शिकायत की।
जॉर्डन में नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपए लिए
गोरखपुर निवासी दीनानाथ चौहान ने पुलिस को बताया कि लंबे समय से वह इंटरनेट पर नौकरी के बारे में सर्च कर रहे थे। एक साथी ने उनको फॉरेन जॉब सर्च साइट पर एक कंपनी के बारे में जानकारी दी थी। दिए गए नंबर पर दीनानाथ ने संपर्क किया तो उसे जॉर्डन में नौकरी के बारे में बताया गया। कंपनी का ऑफिस शुरू में नोएडा के सेक्टर-69 में था। आरोपियों ने दीनानाथ और उसके साथियों को विदेश में माली और मैकेनिक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया। नौकरी के एवज में हर महीने आठ सौ दिनार मिलने का लाचल दिया। जिसके लिए दीनानाथ समेत अन्य से आरोपियों ने 70 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद पीड़ितों का मेडिकल कराया गया और वीजा और हवाई टिकट दी गई। दीनानाथ समेत दर्जनों लोगों को तय तारीख पर कंपनी के सेक्टर-63 स्थित नए ऑफिस में बुलाया गया। छह फरवरी को बताया गया कि अब 12 फरवरी को बाहर जाना है। इसके बाद कंपनी के संचालक और अन्य लोग भाग गए। आरोपियों ने बिल्डिंग किराये पर ली हुई थी।
पुलिस ने कंपनी के खातों को फ्रीज कराया
नोएडा पुलिस कमिश्रेट मीडिया सेल ने बताया कि मंगलवार को थाना सेक्टर-63 नोएडा पर तहरीर देकर सूचना दी गई कि फ्लाई विजन इंटरप्राइज कम्पनी द्वारा युवक से जार्डन में जॉब दिलाने और भेजने के लिए 70 हजार रुपये की ठगी की गई है। कम्पनी द्वारा 12 फरवरी को युवक को फ्लाइट के लिए बताया गया था। परन्तु फ्लाइट के टिकट की जानकारी की गयी तो टिकट की बुकिंग ही नहीं की गई थी। शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र एवं कम्पनी द्वारा शिकायतकर्ता को फर्जी एग्रीमेंट, पासपोर्ट, वीजा और टिकट देने के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-63 नोएडा पर केस दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता के साथ अन्य करीब 15 पीड़ित भी थे, जिनके द्वारा भी अपने साथ उक्त धोखाधड़ी के सम्बन्ध में बताया गया है। कम्पनी के खातों को फ्रीज करा दिया गया है। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए 3 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *