Noida पुलिस ने 8 प्रवासी बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान

- Nownoida editor3
- 13 Feb, 2025
नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस द्वारा 8 प्रवासी बांग्लादेशी गिरफ्तार किये गये है। वहीं पकड़े गए प्रवासी बांग्लादेशियों के कब्जे से पुलिस को जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं।
8 प्रवासी बांग्लादेशी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा गुरुवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान पुलिस ने 8 प्रवासी बांग्लादेशी मौ. फखरुद्दीन उर्फ रोनी पुत्र मौ. सफीकुल इस्लाम, रिहान पुत्र मौ. रबू, मौ. मौमीन पुत्र मौ. मुकबूल, मौ. कामरूल पुत्र मौ. जमाल, मौं. क्य्यूम उर्फ रिपोन पुत्र मौ. फज्जुल हुसैन, रविउल इस्लाम पुत्र मौ. मजीवुर रहमान, राशिल पुत्र मौ. फजलूहक, सोहेल राणा पुत्र मौ. सुलेमान अली को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी प्रवासी बांग्लादेशियों को पिलर नं0 82 सलारपुर दादरी रोड से गिरफ्तार किया गया है।जिनके कब्जे से 6 फर्जी आधार कार्ड व एक फर्जी पैन कार्ड भी बरामद हुआ है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *