बुलंदशहर में दबंगई; उधार सामान न देने पर दुकान में घुसकर की तोड़फोड़ और मारपीट, वीडियो वायरल

- Nownoida editor1
- 17 Feb, 2025
यूपी में दबंगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रोजाना किसी न किसी शहर से मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती है। अब नोएडा से सटे बुलंदशहर में दबंगई का मामला सामने आया है। ककोड़ थाना क्षेत्र में सामान उधार देने से मना करने पर 4 युवकों ने दुकान में घुस लाठी डंडों से दुकानदार के पुत्र और पत्नी को पीट पीटकर घायल किया। इसके साथ ही दुकान में भी तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को CHC में भर्ती कराया है। इसके साथ ही 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश कर रही है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार हाथों में डंडे लेकर ये आरोपी दुकान में घुसते है और जमकर मारपीट करते है। इस घटना के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कार से युवाओं ने किया स्टंट, वीडियो वायरल
वहीं, शिकारपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें तीन कारों में सवार पांच-छह युवक कारों के शीशों से बाहर निकल कर स्टंटबाजी कर रहे हैं। साथ ही साउंड सिस्टम में तेज आवाज में संगीत चलाकर उन पर नाचते हुए भी नजर आ रहे हैं। जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। अपनी वीडियो बनाते दिख रहे हैं। साथ ही अन्य राहगीर भी आरोपियों की वीडियो बनाते दिख रहे हैं।सीओ शिकारपुर शिव ठाकुर ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। जिसकी प्रारंभिक जांच के दौरान वीडियो करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है। आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है।
खुर्जा स्टेशन पर पुलिस और प्रशासन अलर्ट
वहीं, नई दिल्ली
रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर खुर्जा जंक्शन पर पुलिस व प्रशासन की टीम अलर्ट
हो गई है। खुर्जा एसडीएम प्रतीक्षा पाण्डेय, सीओ खुर्जा विकास
प्रताप चौहान व तमाम पुलिस टीम के साथ खुर्जा जंक्शन का जायजा लिया। इसके साथ ही स्टेशन
पर बैठे महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले यात्रियों से बातचीत की। कहा कि धैर्य बनाए
रखें और चिंता की कोई बात नहीं, शासन-प्रशासन आपके सहयोग में है। महाकुंभ में जाने
वाले यात्रियों से अनुरोध किया कि सावधानी और शांति से करें रेल में यात्रा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Virginia
Thank you! Fantastic stuff. casino en ligne Really plenty of superb facts! casino en ligne francais You actually revealed that adequately! casino en ligne Kudos. Very good information. casino en ligne francais Really lots of awesome advice! casino en ligne francais Nicely put. With thanks. casino en ligne fiable Really loads of great tips. casino en ligne Thank you! I enjoy it! meilleur casino en ligne Fantastic info, Regards! casino en ligne You have made your stand very clearly!. casino en ligne francais