https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

हर्ष फायरिंग में मौत मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, बिना लाइसेंस के हथियार से चली थी गोली

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: हर्ष फायरिंग के दौरान मासूम की मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले बारात में घुड़चढ़ी के दौरान 2 युवकों ने हर्ष फायरिंग की थी. इस फायरिंग में दो साल के मासूम बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई थी.

हर्ष फायरिंग के एक आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने दीपांशु नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग करने वाले दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बिना लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की गई थी, पुलिस ने पिस्टल भी बरामद कर लिया है. दो दिन पहले सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अग्गापुर में हुई हर्ष फायरिंग में एक मासूम की मौत हो गई थी. नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी है.

दूसरे की गिरफ्तार के लिए छापेमारी जारी

नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा कि दो दिन पहले अग्गापुर में एक बारात आई हुई थी. जिसमें द्वार पूजा और घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग में हर्ष नाम के एक बच्चे को गोली लग गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसमें दो लोगों के नाम आए थे. जो वीडियो में फायरिंग करते हुए दिखे. उनमें से एक की गिरफ्तारी हो गई है. दूसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हुई है और जल्द वो भी गिरफ्तार हो जाएगा. जहां जहां सूचना मिल रही वह छिपा हो सकता है पुलिस वहां-वहां दबिश दे रही है.  

एक हथियार लाइसेंसी, एक बिना लाइसेंस के

उन्होंने कहा कि एक पास उसके पापा के नाम से हथियार के लाइसेंस है, जबकि दूसरे के पास हथियार के लाइसेंस नहीं थे. यह बात तब कंफर्म हो पाएगी जब वह गिरफ्तार होगा. दीपांशु नाम के आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह उसी गांव का रहने वाला है, जिस गांव से बारात आई थी.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *